विकास योजना के संचालन के बाद भी नहीं बदली वार्ड एक की तस्वीर

संवाद सहयोगी डेहरी आन-सोन (रोहतास) नगर परिषद डेहरी डालमियानगर के वार्ड संख्या एक नगर परिषद डेहरी डालमियानगर के वार्ड संख्या एक में विकास योजनाओं के संचालन के बाद भी तस्वीर नही बदली। नाली निर्माण नही होने के कारण जगह जगह जलजमाव से आमजन को परेशानी हो रही।