Move to Jagran APP

ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का दिखा खासा असर

12 सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर बुधवार को आयोजित हड़ताल का जिले में खासा असर दिखा।

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 Jan 2020 11:14 PM (IST)Updated: Wed, 08 Jan 2020 11:14 PM (IST)
ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का दिखा खासा असर
ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का दिखा खासा असर

12 सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर बुधवार को आयोजित हड़ताल का जिले में खासा असर दिखा। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा, ग्रामीण मजदूर यूनियन, भाकपा माले समेत अन्य कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल के समर्थन में पोस्ट ऑफिस चौराहा समेत जगह-जगह सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। जाम लगने के कारण वाहन जहां-तहां फंसे रहे। इस दौरान कर्मियों ने केंद्र व राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। वहीं, हड़ताल को देखते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सड़क से लेकर दफ्तर व चौक-चौराहे तक जगह-जगह सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे। एसडीएम राजकुमार गुप्ता, एएसपी हृदयकांत समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी हड़तालियों पर पूरी नजर रखे हुए थे। रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। नेताओं ने कहा कि सरकार मांग को पूरा न कर कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जिन कर्मियों का संघ हड़ताल पर रहा, उनमें पंचायत सचिव संवर्ग, राजस्व कर्मचारी संघ, अनुसचिवीय कर्मचारी संघ, वन, सिचाई, कार्यपालक सहायक सेवा संघ, शिक्षा व स्वास्थ्य कर्मचारी, ग्राम कचहरी सचिव संघ, पशुपालन, आशा, कूरियर, आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ समेत अन्य संगठन शामिल थे। हड़ताल पर रहे कर्मियों की मानें तो नई पेंशन नीति को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, समान काम के समान वेतन, रिक्त पदों पर नियुक्ति करने समेत अन्य मांग को ले हड़ताल की गई है। यदि सरकार मांग को नहीं मानती है, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। पुरानी जीटी रोड समेत अन्य सड़कों पर यातायात घंटों प्रभावित रहा। अधिकांश कार्यालयों में पूरे दिन कामकाज ठप रहा। हड़ताल का समर्थन करने वालों में मनोज कुमार सिंह, मो. सईद आलम, मो. शमशाद आलम, मुकेश कुमार सिंह, शारदा देवी, वंदना देवी, बुचिया देवी, अंजु कुमारी, विजय कुमार, उदय शंकर तिवारी, सरोज कुमार, कृष्ण विजय सिंह, जितेंद्र प्रसाद गुप्ता, बंटी कुमारी, पूजा पांडेय, नेहा कुमारी, रंजीत कुमार सिंह, मेघनाथ पांडेय, पुरुषोत्तम कुमार धीरज, मनोहर लाल चौधरी, जोखन राम, संजय कुमार, उमर खां, नैंसी श्रीवासतव, राजन कुमार, रामेश्वर सिंह उमेश शर्मा समेत अन्य शामिल थे। पेंशनर्स एसोसिएशन के विनोद मोहन सहाय, राम विलास सिंह, उमाशंकर प्रसाद, चंद्रमा प्रसाद, राजेंद्र सिंह, कामता प्रसाद सिंह, हरिहर प्रसाद सिंह, चौधरी सच्चिदानंद प्रसाद सिंह, रामजी राम, रामबली सिंह, कैलाश सिंह, जिऊत साह, रामलाल सिंह, जगदीश सिंह समेत अन्य ने धरना प्रदर्शन कर मांग को रखा।

loksabha election banner

बिहार आंगबनाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति की मंशा कुमारी, राजकुमारी, सीता कुमारी, ममता देवी, आशा देची, श्वेता, आशा केसरी, दुर्गा सोनी, विदा देवी, सुनिता देवी, मालती देवी, कलावती देवी, रमावती देवी, प्रेमी देवी, शकिला खातुन, मुन्नी देवी, रीना कुमारी, मधुमति, बेबी, शर्मिला, संध्या कुमारी, उषा देवी समेत अन्य शामिल थे। बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मियों ने भी हड़ताल में शामिल हुए। जिसमें रितेश कुमार, मदन प्रसाद, सुदामा राम, रौशन राज, आशा देवी, पुष्पा देवी, तेतरी देवी, पवित्रा देवी, आशा संयुक्त संघर्ष मंच के लालती कुंवर, सुशीला देवी, प्रभा देवी, माया देवी, कुसुम कुंवर, मनोरमा देवी, सुनीता देवी, चिता देवी, निर्मला देवी, रूनी देवी, मीरा कुंवर, पुष्पा देवी, अनिता देवी, रीता देवी, वसंत सिंह, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, अनिता देवी, अनिल कुमार वर्मा, सुनील कुमार, महेंद्र राम, कामेश्वर गोस्वामी समेत अन्य शामिल थे। श्रमिक सहयोग समिति लिमिटेड के सदस्यों ने भी हड़ताल में शामिल हो साथ दिया। जिसमें जमुना पासी समेत अन्य शामिल थे।

अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के चंद्रमा प्रसाद, उपेंद्र कुमार, शंकर सिंह, संतोष चंद्रवंशी, अक्षयवर साह, देवेंद्र गुप्ता, दिनेश कुमार सिंह, मोती गुप्ता, राजेंद्र सिंह, गुड्डु शर्मा, राम प्रसाद पासवान, सुनील कुमार वर्मा, ग्रामीण मजदूर यूनियन के अशोक कुमार, युगल किशोर, कपिलदेव प्रसाद, केदार पांडेय, दिनेश कुमार, विशुन सिंह, फुलवंती देवी, तारामुनी देवी, मानमति देवी, अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के धर्मेंद्र बैठा, उर्मिला कुंवर, श्रीभगवान राम, महेंद्र पासी, जितेंद्र बैठा, सोनू कुमार, भाकपा के रामभरत सिंह, माले के रविशंकर राम, जयेंद्र चौधरी समेत अन्य शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.