Move to Jagran APP

खरीफ फसलों के लिए सोन नहरों के टेल इंड तक पहुंचेगा पानी

रोहतास। उत्तर प्रदेश के रिहन्द जलाशय से छोड़ा गया पानी इंद्रपुरी बराज पहुंचने से जल संसाधन विभाग के अ

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 Jun 2018 05:45 PM (IST)Updated: Mon, 25 Jun 2018 05:45 PM (IST)
खरीफ फसलों के लिए सोन नहरों के टेल इंड तक पहुंचेगा पानी
खरीफ फसलों के लिए सोन नहरों के टेल इंड तक पहुंचेगा पानी

रोहतास। उत्तर प्रदेश के रिहन्द जलाशय से छोड़ा गया पानी इंद्रपुरी बराज पहुंचने से जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। अब नहरों के टेल इंड तक पानी पहुंचाने की कवायद में विभाग जुट गया है। रिहन्द जलाशय से दो दिन पूर्व छोड़ा गया पानी रविवार की देर शाम बराज पर पहुंचा है।

loksabha election banner

विभागीय अधिकारियों की मानें तो नहरों में पानी की आपूर्ति बाधित होने से सोन कमांड के आठ जिलों में धान का बिचड़ा डालने को परेशान किसानों को भी राहत मिली है। जल संसाधन विभाग के मॉनेट¨रग सेल के कार्यपालक अभियंता ओम प्रकाश के अनुसार रिहन्द से सोन के हिस्से का पानी मिलना अब प्रारम्भ हो गया है। रविवार को 4089 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। साथ ही ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र में हुई वर्षा का पानी भी पहुचने से फिलवक्त यहां किसानों की मांग के अनुसार पानी पहुंचाने का कार्य तेज होगा। कहा कि तीन दिनों में नहरों के टेलइंड तक पानी पहुंच जाएगा। सोन के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में हुई वर्षा व रिहन्द जलाशय से लगभग नौ हजार क्यूसेक पानी बराज पर पहुंचा है। जिसमें से पूर्वी संयोजक नहर में 2099 व पश्चिमी संयोजक नहर में 5208 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। ज्ञातव्य हो कि इंद्रपुरी बराज देश का 14 वां जलप्रवाह है, जिसकी मध्य प्रदेश में लंबाई 500 किलोमीटर तथा जल ग्रहण क्षेत्र 47656 वर्ग मीटर, उत्तर प्रदेश में 82 किलोमीटर व जल ग्रहण क्षेत्र 5952 वर्ग किलोमीटर तथा बिहार में 202 किलोमीटर लंबाई में जल ग्रहण क्षेत्र 17651 वर्ग किलोमीटर जल ग्रहण क्षेत्र है।

आज बराज से छोड़ा गया पानी

उच्चस्तरीय नहर - 712

आरा मुख्य नहर - 1983

बक्सर मुख्य नहर - 2481

चौसा शाखा नहर - 517

बक्सर शाखा नहर- 876

डुमरांव शाखा नहर 330

गारा चौबे शाखा नहर -707

भोजपुर वितरणी -150

करगहर वितरणी 181


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.