रोहतास के गांव में डायरिया का प्रकोप! भाई-बहन की मौत, दो बच्चों समेत मां की भी हालत नाजुक; कई ग्रामीण बीमार

Bihar रोहतास के सोनी गांव में दस्त और उल्टी से बच्चों समेत कई ग्रामीण बीमार पड़ गए हैं। एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई। मेडिकल की टीम ने बीमार बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया है।