Move to Jagran APP

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हुए शामिल

पूर्णिया। विश्व योग दिवस गुरुवार को विभिन्न शिक्षण संस्थानों से लेकर मैदानों में मनाया गया। इस मौके

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Jun 2018 10:06 PM (IST)Updated: Thu, 21 Jun 2018 10:06 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हुए शामिल
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हुए शामिल

पूर्णिया। विश्व योग दिवस गुरुवार को विभिन्न शिक्षण संस्थानों से लेकर मैदानों में मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हुए। सुबह में देर से जगने वाले भी योग को लेकर सबेरे मैदान पहुंच गए और योगाभ्यास में शामिल हुए। जिला स्कूल में डीडीसी रामशंकर ने योग कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर विभिन्न आसन एवं प्रणायाम लोगों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डीईओ मिथिलेश प्रसाद, डीपीओ एसएसए रतीश कुमार झा, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा विद्यानंद ठाकुर, एसएसए के पदाधिकारी, पूर्णिया सदर और पूर्व के बीईओ, सीआरसीसी, एनसीसी कैडेट, कस्तूरबा विद्यालय के बच्चे, जिला स्कूल के बच्चे-शिक्षक आदि शामिल हुए।

loksabha election banner

इधर पूर्णिया विवि के द्वारा पूर्णिया कॉलेज परिसर में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इसमें प्रोवीसी प्रो प्रभात कुमार ¨सह, कुलसचिव डॉ केके चौधरी ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। सभी लोगों ने पतंजलि के योग प्रशिक्षक मनीष कुमार के निर्देशन में योगाभ्यास किया। इस मौके पर डॉ. शब्बीर हुसैन, डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा, डॉ. गौरी कांत झा, सुनील कुमार, डॉ. संजय दास, डॉ. नवनीत कुमार, हीरा लाल, अभिषेक आनंद आदि मौजूद थे।

प्रभारी प्राचार्य डॉ गौरीकांत झा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, एनसीसी पदाधिकारी डॉ. पटवारी यादव, एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्वयंसेवक आदि मौजूद थे।

महिला कॉलेज में योग दिवस पर एनसीसी और एनएसएस इकाई तीन के स्वयंसेवकों के अलावा प्रधानाचार्या डॉ रीता सिन्हा, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ गजाधर यादव, प्रो कुमारी मृदुलता, डॉ सरिता झा, निर्मल कुमार, उत्तम कुमार मिश्रा आदि शामिल हुए। बीबीएम के क्रीडा मैदान में योग शिविर का आयोजन प्रधानाध्यापिका ममता कुमारी की अध्यक्षता में किया गया। योगाभ्यास में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी, छात्र, मवि बंगलाभट्ठा, मवि ततमा टोली, मवि सुदीन चौक, मवि धांगड़ टोली, मवि विद्युत कॉलोनी, मवि मरंगा, मवि हरिजन मरंगा, मवि उफरैल, प्रावि लालगंज, प्रावि छठ पोखर, प्रावि सुभाषनगर के शिक्षक व बच्चे भी शामिल हुए।

योग विज्ञान संस्थान के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जिला स्कूल में किया गया। इसमें सभी योग केंद्रों के साधक-साधिकाओं ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद सरिता राय थी। उन्होंने योग के महत्व पर प्रकाश डाला एवं संस्थान द्वारा नियमित योग कक्षा के निशुल्क संचालन की सराहना की। सरस्वती विद्या मंदिर में योग का अभ्यास कराया गया। इसमें पतंजलि के नीलोत्पल एवं मनीष के द्वारा योग कराया गया। प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार मेहता ने कहा कि योग ही जीवन है। स्वस्थ रहने के लिए योग करना चाहिए। इस मौके पर संधि योग, ताड़ासन, पद्मासन, चक्रासन, वृक्षासन, श्वासन के अलावा प्राणायाम में भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम आदि का अभ्यास कराया गया।

भारतीय योग संस्थान तथा ब्रज मोहन ठाकुर विधि महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में बीएमटी लॉ कॉलेज में कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य आशुतोष ठाकुर, अजित लाल जिला प्रधान, सुधीर कुमार मिश्र, साकेतानंद झा, डॉ. एसके सिन्हा, विमल कोचर, प्रांतीय मंत्री, बीवी पटोदिया, प्रांतीय प्रधान द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। शंख ध्वनि कपिलदेव गुप्ता एवं सरस्वती वंदना, इंदु ¨सह द्वारा की गई। विभिन्न प्रकार के आसन प्राणयाम इत्यादि अशोक ¨सह, केंद्र प्रमुख, गीता मंगल केंद्र प्रमुख, डॉ. एसके सिन्हा द्वारा कराया गया। योग साधिका प्रेमलता, आंचल तथा ई. योग प्रसाद के द्वारा भजन-गायन प्रस्तुत की गई।

बेलौरी योग मित्र मंडल समिति के द्वारा अंचित साह उच्च विद्यालय के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। मंच संचालन प्रदीप कुमार यादव के द्वारा किया गया। मुंगेर योग विश्वविद्यालय के आचार्य विजय चौधरी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। विनोद वेदी द्वारा वेद की जानकारी और रामप्रकाश ठाकुर के द्वारा योग परिचर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अर¨वद कुमार भोला ने की। उधर भवानीपुर स्थित आरएल कॉलेज माधवनगर भवानीपुर के प्रांगण में प्रभारी प्रचार्य प्रो घनश्याम यादव के नेतृत्व में योग शिविर का आयोजन किया गया।

इस मौके पर योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया की राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार यादव की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के छात्र एवं शिक्षकों ने योगाभ्यास के दौरान भस्त्रिका, कपालभाती, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, प्राणायाम, वृक्षासन, हलासन, सर्वांगासन, भुजंगासन, गोमुखासन, पवनमुक्तासन, शीर्षासन आदि अन्य आसनों का डॉ. अनिल कुमार, सहायक प्राध्यापक सह कनीय वैज्ञानिक (उद्यान-फल) के द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. जे. प्रसाद, डॉ. अनिल कुमार, एसपी सिन्हा, जयप्रकाश प्रसाद डॉ. रवि केशरी, डॉ. रूबी साहा, गिरीश चंद चौधरी, नवीन लकड़ा आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.