Move to Jagran APP

लंबित कांडों के निष्पादन का पुलिस पर बढ़ रहा बोझ

पूर्णिया। आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए समय से कांडों का निष्पादन कर अपराधी को सजा दिलाना पुलि

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 Jun 2018 10:21 PM (IST)Updated: Mon, 25 Jun 2018 10:21 PM (IST)
लंबित कांडों के निष्पादन का पुलिस पर बढ़ रहा बोझ
लंबित कांडों के निष्पादन का पुलिस पर बढ़ रहा बोझ

पूर्णिया। आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए समय से कांडों का निष्पादन कर अपराधी को सजा दिलाना पुलिस की महती जिम्मेदारी होती है। लेकिन इस जिम्मेदारी को निभाने में पुलिस कच्छप गति से चल रही है। पुलिस रिकार्ड में लंबित कांडों के निष्पादन का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और लंबित कांडों का निष्पादन अनुसंधानकर्ता के लिए बोझ बनता जा रहा है। प्रमंडल के पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज में विशेष और अविशेष प्रतिवेदित कांड मिलाकर 7,127 कांड निष्पादन के लिए लंबित पड़ा है। प्रमंडल के चारों जिला में अररिया जिला में सबसे अधिक लंबित मामले का बोझ है। अररिया पुलिस के पास 2,185 मामला लंबित है। इसमें 1,229 विशेष और 956 अविशेष प्रतिवेदित कांड है। कांड निष्पादन के अभाव में अपराधियों पर दबिश बनाने में पुलिस को बाधा पहुंच रही है। दर्ज कांड का निपटारा समय से नहीं होने से अपराधी बेलगाम होते जा रहा है, और पुलिस पर महीना दर महीना लंबित कांडों के निष्पादन का बोझ बढ़ते जा रहा है।

loksabha election banner

मई में दर्ज हुए 1,909 मामले

पूर्णिया प्रमंडल के चारों जिला में मई में 1587 मामले दर्ज हुए हैं। इसमें 541 विशेष और 1,368 अविशेष कांड प्रतिवेदित हुआ है। इसमें पूर्णिया जिला में दर्ज 626 कांडों में से 219 विशेष और 407 अविशेष कांड प्रतिवेदित हुआ है। कटिहार जिला में मई में 512 कांड दर्ज हुआ। इसमें से 143 विशेष और 369 अविशेष कांड प्रतिवेदित हुआ। अररिया जिला में दर्ज किए गए कुल 518 मामले में 117 विशेष और 401 अविशेष कांड प्रतिवेदित हुआ। वहीं किशनगंज जिला में दर्ज 253 कांडों में से 62 विशेष और 191 अविशेष कांड प्रतिवेदित किया गया है। बताते चलें कि विशेष प्रतिवेदित कांडों का पर्यवेक्षण अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी स्तर से किया जाता है और अविशेष प्रतिवेदित कांडों का निष्पादन पुलिस निरीक्षक व थाना स्तर पर किया जाता है।

डीजीपी ने दिया था निर्देश

प्रमंडल क्षेत्र के दौरे पर 9 जून को आए डीजीपी केएस द्विवेदी ने समीक्षा के उपरांत लंबित कांडों की सूची देखकर नराजगी जताई थी। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को लंबित कांडों के निष्पादन का निर्देश दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि क्राइम कंट्रोल में लंबित मामले का निष्पादन सबसे महत्वपूर्ण होता है।

मई तक लंबित कांडों की संख्या

जिला विशेष प्रतिवेदित अविशेष प्रतिवेदित कुल

पूर्णिया - 1180 867 2047

कटिहार - 1250 803 2053

अररिया - 1229 956 2185

किशनगंज - 509 333 842


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.