Move to Jagran APP

Pappu Yadav: पप्पू यादव ने जारी किया 2 माह का रिपोर्ट कार्ड, गिनवाए अपने काम; कहा- संसद में सबसे अधिक बोला

Bihar Politics बिहार के पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने 2 महीने का रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया है। उन्होंने अपनी एक-एक रिपोर्ट मीडिया में रखी। उन्होने संसद में जितने भी काम करवाए उनकी भी डिटेल मीडिया में दी। उन्होंने कहा कि संसद में उन्होंने 20 बार से अधिक आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर उनका संघर्ष लगातार जारी है।

By Deepak Sharan Verma Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 24 Aug 2024 03:59 PM (IST)
Hero Image
पप्पू यादव ने गिनवाए काम (जागरण फोटो)

  जागरण संवाददाता,पूर्णिया। Pappu Yadav Report Card: सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने चुनाव जीतने के बाद अपने दो माह के कामों के लेकर शुक्रवार को रिपोर्ट कार्ड जारी किया। चालीस साल बनाम दो माह शीर्षक से जारी रिपोर्ट कार्ड में उन्होंने सबसे अधिक जनता की आवाज संसद और अन्य मंचों पर उठाने का दावा किया है। केंद्रीय मंत्रियों से बार - बार मुलाकात की और कोसी - सीमांचल के लोगों की आवाज और आवश्यकताओं से अवगत कराया।

40 साल के अंधेरे से पूर्णिया को निकाला: पप्पू यादव

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि चालीस वर्ष के अंधरे से बाहर निकाल कर पूर्णिया लोकसभा को पटरी पर लाने में उन्हें कामयाबी मिली है। बिजली, अस्पताल, पानी जैसे जन सरोकार से जुड़े मुद्दे को लेकर उनकी मुखरता संसद और मंत्री तक रही जिसका लाभ पूर्णिया वासियों को मिलने लगा है। विकास के मुद्दे के लिए उनका संघर्ष जारी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग के केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर यहां की जनता के लिए अधिक से अधिक सुविधा जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।

संसद में 20 दिनों में सबसे अधिक बोला: पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि संसद में उन्होंने 20 दिनों में सबसे अधिक बोला।आठ बार शून्य काल में उनको बोलने की अनुमति मिली। जहां कोसी और सीमांचल के लोगों की आवाज को बुलंद किया है। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए 450 करोड़ रुपये की राशि पूर्णिया को मिलेगी। ग्यारह मांगों की लिस्ट उन्होंने संसद में रखी थी जिसमें पूर्णिया में एम्स भी शामिल रहा है।

कस्तूरबा स्कूल प्रत्येक प्रखंड में होनी चाहिए इसकी मांग भी उन्होंने की है। फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री लगवाने के लिए वे प्रयासरत है।  बिजली की समस्या के लिए दो पावर हाउस बनाने की बात है। इसमें एक लिए भूमि अधिग्रहण भी किया जा रहा है।

सीएम का हवाई अड्डे के मुद्दे पर समीक्षा बैठक करना स्वागत योग्य 

एक सवाल के जवाब में सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री पूर्णिया आ रहे हैं उनका स्वागत है। पूर्णिया हवाई अड्डे को लेकर इससे पहले कभी समीक्षा बैठक नहीं हुई थी।

उनके प्रयास से अगर मुख्यमंत्री इस मुद्दे को लेकर बैठक कर रहे हैं तो उनका स्वागत है।उन्होंने कहा कि सीएम कार्यक्रम के लिए उनको आमंत्रण प्राप्त नहीं हुआ है इसलिए उनके जाने का सवाल नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके लिए पूर्णिया का विकास सर्वोपरी है।रिपोर्ट कार्ड जारी करने के दौरान सांसद के साथ राजेश यादव और कुणाल कुमार मौजूद थे। 

Bihar Politics: इधर तेजस्वी मुस्लिमों के साथ कर रहे थे मीटिंग, उधर शिवराज ने बिहार में कर दिया बड़ा एलान

Nitish Kumar in Purnia: पूर्णिया पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, हवाई अड्डे को लेकर दिया सख्त निर्देश; सीमांचल को खुशखबरी

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें