Move to Jagran APP

बेनतीजा रही परीक्षा फॉर्म के गतिरोध दूर करने की बैठक

पूर्णिया: पूर्णिया और मधेपुरा के बीएनएमयू विवि के बीच डिग्री पार्ट टू और डिग्री पार्ट थ्री के

By JagranEdited By: Published: Thu, 19 Jul 2018 11:37 PM (IST)Updated: Thu, 19 Jul 2018 11:37 PM (IST)
बेनतीजा रही परीक्षा फॉर्म के 
गतिरोध दूर करने की बैठक
बेनतीजा रही परीक्षा फॉर्म के गतिरोध दूर करने की बैठक

पूर्णिया: पूर्णिया और मधेपुरा के बीएनएमयू विवि के बीच डिग्री पार्ट टू और डिग्री पार्ट थ्री के परीक्षा फॉर्म को लेकर जारी गतिरोध दूर करने के लिए गुरुवार को बुलाई गई बैठक बेनतीजा रही। दोनों विवि के प्रतिनिधियों के बीच बैठक में कोई निर्णय नहीं हो सका। यह बैठक पूर्णिया कॉलेज में आयोजित की गई। जो लगभग तीन घंटे तक चली। इसमें भूपेंद्र नारायण मंडल विवि की ओर से सामाजिक विज्ञान के संकायाध्यक्ष डॉ. शिवमुनि यादव, महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान डॉ अरुण कुमार और उप कुलसचिव परीक्षा शशिभूषण शामिल हुए। वहीं पूर्णिया विवि की ओर से प्रोक्टर डॉ अंजनी मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक विनय कुमार ¨सह, डॉ. शब्बीर हुसैन, एमएलआर्य कॉलेज कसबा के प्रधानाचार्य डॉ. मो कमाल, आरएल कॉलेज माधव नगर की प्रधानाचार्या डॉ दीपाली मंडल, केवीझा कॉलेज कटिहार के प्रधानाचार्य डॉ. मधुकांत झा, एमजेएम कॉलेज कटिहार के प्रधानाचार्य डॉ. आरके ¨सह, ओएसडी डॉ. जेपीएन विकर्तण, डीआर एकेडमिक डॉ. मनोज कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार भीसीओ डॉ अतुल कुमार ¨सह मौजूद थे।

loksabha election banner

बैठक में डिग्री पार्ट टू एवं पार्ट थ्री के परीक्षा फॉर्म को जमा करने को लेकर दोनों विवि के बीच पिछले एक सप्ताह से जारी गतिरोध को दूर करने के लिए लगभग तीन घंटे की मैराथन बैठक हुई। इसमें गतिरोध को दूर करने की सभी संभावनाओं पर चर्चा हुई। लेकिन अंत में बैठक बेनतीजा रही। हालांकि बीएनएमयू से आए प्रतिनिधि मंडल का उद्धेश्य दोनों विवि के बीच आपसी बातचीत के द्वारा गतिरोध को समाप्त कर पीयू के अंतर्गत आने वाले बांकी बचे 11 कॉलेज के परीक्षा फॉर्म को हासिल करना था। ताकि 26 जुलाई से डिग्री पार्ट टू की शुरू होने वाली परीक्षा के मद्देनजर कॉलेज को बच्चों का एडमिट कार्ड उपलब्ध करा सके। लेकिन दोंनों पार्ट का परीक्षा फॉर्म बीएनएमयू को अब तक उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में एडमिट कार्ड का मसला फंस सकता है।

यह जानकारी देते हुए विवि के पीआरओ रजनीश कुमार ने बताया कि बैठक में कोई निर्णय नहीं हो सका। पूर्णिया विवि ने स्पष्ट कहा है कि 15 अगस्त तक डिग्री पार्ट वन का नामांकन चलेगा। इसलिए आगामी सभी परीक्षाएं 15 अगस्त के बाद ही आयोजित की जाए। परीक्षा संबंधी समस्याओं पर विचार के लिए पूर्णिया विवि एक स्थायी कमेटी बनाएगी।

11 महाविद्यालय का नहीं पहुंचा है परीक्षा फॉर्म--

बीएनएमयू को पीयू के 11 महाविद्यालय का परीक्षा फॉर्म अब तक उपलब्ध नहीं हो सका है। इसमें नौ महाविद्यालय का परीक्षा फॉर्म पूर्णिया विवि के पास जमा है। परीक्षा फॉर्म जमा नहीं करने वाले महाविद्यालयों में केबीझा कॉलेज कटिहार, डीएस कॉलेज कटिहार, एमजेएम कॉलेज कटिहार, आरडीएस कॉलेज सालमारी, मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज, नेहरू कॉलेज बहादुरगंज, अररिया कॉलेज अररिया, आरवाई मनिहारी कॉलेज मनिहारी, आरएलकॉलेज माधवनगर और जीएलएम कॉलेज बनमनखी शामिल है। इनमें आरडीएस कॉलेज शालमारी और आरवाई कॉलेज मनिहारी का परीक्षा फॉर्म पीयू के पास भी नहीं पहुंचा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.