Move to Jagran APP

देर रात तक चली पांचवें चरण की मतगणना, सभी पुराने जिप सदस्य हारे

जागरण संवाददाता पूर्णिया जिले में पांचवें चरण में केनगर और श्रीनगर प्रखंड में 24 अक्टूबर

By JagranEdited By: Published: Tue, 26 Oct 2021 11:46 PM (IST)Updated: Tue, 26 Oct 2021 11:46 PM (IST)
देर रात तक चली पांचवें चरण की मतगणना, सभी पुराने जिप सदस्य हारे
देर रात तक चली पांचवें चरण की मतगणना, सभी पुराने जिप सदस्य हारे

जागरण संवाददाता, पूर्णिया: जिले में पांचवें चरण में केनगर और श्रीनगर प्रखंड में 24 अक्टूबर को हुए चुनाव की मतगणना मंगलवार को पूर्णिया कालेज स्थित काउंटिग हाल में शुरू हुई। दोनों प्रखंडों की मतगणना के लिए 26 एवं 27 अक्टूबर की तिथि निर्धारित है लेकिन अब तक हुए मतगणना एक ही दिन में पूरी होती रही है। लेकिन मंगलवार को मतगणना की प्रक्रिया सुस्त रही जिस कारण एक ही प्रखंड की मतगणना संपन्न होने में देर शाम हो गई। पूर्णिया कालेज स्थित मतगणना स्थल पर मंगलवार को पहले केनगर की मतगणना की गई। लेकिन केनगर की मतगणना करने में देर शाम हो गई। जिस कारण श्रीनगर प्रखंड की मतगणना देर शाम से शुरू हो पाई। हालांकि सुबह में नियत समय से ही मतगणना कर्मी मतगणना कक्ष में पहुंच गए थे लेकिन काउंटिग शुरू करने की प्रक्रिया धीमी रही जिस कारण देर से मतगणना का कार्य शुरू हुआ। परिणाम यह हुआ कि दिन भर सुस्त रफ्तार से मतगणना चलती रही और पूरे पंचायत का परिणाम सामने आने में देर रात हो गई। इधर, परिणाम जानने के लिए लोगों में उत्सुकता बढ़ती रही तथा मतगणना स्थल के बाहर प्रत्याशी समर्थकों की भीड़ बढ़ती गई। उन्हें नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि मतगणना को लेकर पूर्णिया

loksabha election banner

कालेज परिसर के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। रंगभूमि मैदान से पूर्णिया कालेज आने वाले मुख्य मार्ग को छोड़कर सभी रास्तों को बंद कर दिया गया था। जगह-जगह ड्राप गेट बनाकर वहां दंडाधिकारी और पुलिस बल को तैनात किया गया था।

सभी पदों की गिनती के लिए बनाए गए थे अलग-अलग कक्ष मतगणना को लेकर पूर्णिया कालेज स्थित स्थल पर काउंटिग के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी। वहां

सभी पंचायतों के लिए तथा सभी पदों के लिए अलग-अलग टेबुल बनाए गए थे। मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच,पंच और जिला परिषद सदस्य पद के लिए मतों की गनती के लिए अलग-अलग कक्ष का निर्माण किया गया था। हरेक कक्ष में मतगणना के लिए आरओ टेबल के अलावा 14-14 टेबलों पर मतगणना का कार्य शुरू किया गया। प्रत्येक टेबल पर 3-3 कर्मियों की नियुक्ति की गई थी जिसमें एक पर्यवेक्षक और दो सहायक थे। वार्ड वार ईवीएम और मतपेटियो की गिनती का काम आरंभ हुआ। इस दौरान मतगणना स्थल के बाहर धीरे-धीरे प्रत्याशियों और समर्थकों की भीड़ जमा होने लगी। लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण भीड़ नियंत्रित रही तथा कहीं कोई हंगामा व अशांति नहीं हुई।

17 में 14 पंचायतों में पुराने मुखिया को करना पड़ा हार का सामना सुस्त मतगणना के कारण पहला परिणाम परिणाम 11 बजे के बाद आया। सबसे पहले जगनी पंचायत के मुखिया का परिणाम सामने आया। गत चरणों में हुए परिणाम की तरह केनगर का भी चुनाव परिणाम अप्रत्याशित रहा। यहां भी अधिकांश पुराने जनप्रतिनिधि मैदान से बाहर हो गए तथा नए प्रतिनिधियों को जनता ने मौका दिया है। सबसे बड़ा उलटफेर जिला परिषद पद पर हो रहा है। इस पद के लिए अब तक सभी चरणों में हुए चुनाव में पुराने प्रतिनिधि को जनता ने रिजेक्ट किया है। केनगर में भी जिला परिषद के सभी तीन सीटों पर पुराने प्रतिनिधि को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं मुखिया पद पर भी जनता ने बदलाव का संकेत दिया है। यहां सिर्फ तीन को छोड़कर सभी मुखिया को जनता ने बदल दिया है। केनगर के 17 पंचायत में 14 में नए मुखिया चुन कर आए हैं। वहीं कई पंचायतों में कम मतों के अंतर के कारण वहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश से दोबारा काउंटिग कराई गई।

केनगर प्रखंड में मुखिया पद का चुनाव परिणाम पंचायत-जीते-हारे प्रत्याशी

1.जगनी पंचायत-

मंगल ऋषि-जीते

अघौड़ी पासवान

2.परोरा-

अवध लाल सिंह-जीते (पुराना)

चंद्र किशोर साह

3. बिठनौली पश्चिम-

सुशील मेहता-जीते

बबलू महतो

4.गोकलपुर-

नीरज कुमार-जीते (पुराना)

कामिल मोजाहिद

5. गणेशपुर-

अंजनी कुमार पासवान-जीते

अंजनी कुमार पासवान

6.पोठिया रामपुर-

मोहम्मद रिजवान-जीते

इंद्रभूषण उर्फ बीरू मेहता

7.काझा-

राजेश साह-जीते

दिलीप साह

8.बिठनौली पूरब-

नुसरत परवीन-जीतीं

साधना राज

9.बेला रिकाबगंज-

डॉक्टर चंचल देवी- जीतीं

नीतू कुमारी

10.गुआसी

अफरोज आलम-जीते (पुराना)

नेहा देवी

11.मजरा-

सुबी आरा-जीतीं

बबली देवी

12.गंगेली

-कैलाश सिंह-जीते

-जूली देवी

13.सतकोदरिया-

श्यामलाल टुड्डू-जीते

युगल हासदा

14.बनभाग चूनापुर-

असफाक आलम-जीते

फिरोजा खातून

15.सहरा

रतन देवी-जीतीं

डोमनी देवी

16. रहुआ

सुफिया परवीन-जीतीं

अनीता देवी

17.झुन्नी इस्तमरार-

संजीदा खातून-जीतीं

फौजिया खातून

जिला परिषद क्षेत्र के चुनाव परिणाम

------------------------

1.क्षेत्र संख्या 15

जुबेर आलम-जीते

सुनील मेहता

2.क्षेत्र संख्या 17

-रइसुल आजम उर्फ बाबुल

-संतोष मिश्रा

3.क्षेत्र संख्या 18

देशबंधु कुमार उर्फ बुलबुल-जीते

राजाराम

श्रीनगर प्रखंड का चुनाव परिणाम

---------------------

मुखिया का परिणाम

1.चनका पंचायत-

नमिता देवी-जीतीं (पुराना)

आशा देवी

2.खुट्टी धुनैली पंचायत

नूतन देवी-जीतीं

कल्पना देवी

3.खोखा उत्तर पंचायत

प्राणमोहण मिश्र-जीते

गीता देवी

4.सिघिया पंचायत

प्रेम प्रकाश मंडल-जीते

गंगाराम टुड्डू

5.जगेली पंचायत-

शबनम आरा-जीते

हेमकांत चौधरी

6.हसेली खुट्टी-

तस्लीमा खातून-जीतीं

रेखा देवी

7.गढि़या बलुआ-

सुनील कुमार-जीते

गंगाराम टुड्डू

8.झुन्नी कला-

कुंदन कृष्णन-जीते (पुराना)

अस्मिता भारती

9.खोखा दक्षिण

पूनम प्रिया-जीतीं

रिकी देवी जिला परिषद क्षेत्र सं.-19

--------------------

अनमोल कुमार रजवाड़-जीते

-ममता देवी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.