पटना, जेएनएन। अमेरिका का पॉपुलर शो 'द ऑफिस' के स्टारकास्ट के एक फैन ने मजेदार वीडियो बनाया है।रेडिट यूजर ने यह मैशअप वीडियो तैयार किया है, जिसमें स्टार कास्ट डांस करती दिख रही है। उसमें भोजपुरी गाने को मिक्स कर के यूजर ने परफेक्ट वीडियो तैयार किया है। इस वीडियो को देखकर लग रहा है, कि द ऑफिस के स्टार्स भोजपुरी गाने पर डांस कर रहे हैं।
शो के पॉपुलर चेहरे जिम और पैम भोजपुरी गाने 'लगावेलू जब लिप्सटिक' पर डांस करते दिख रहे हैं और ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो को देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे। हर कोई इस वीडियो की खूब तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने लिखा- रेडिट यूजर ने कितनी शानदार तरीके से गाने को वीडियो के साथ सिंक किया है। ऐसा लग रहा है जैसे स्टार्स सच में भोजपुरी गाने पर डांस कर रहे हैं।
गर्दा उड़ाने वाला भोजपुरी डांस, देखा क्या...#bhojpuri #dance
https://t.co/2mzoaq3nSt" rel="nofollow
— kajal lall (@lallkajal) June 7, 2019
रविवार को ही इस वीडियो को शेयर किया गया था और एक सप्ताह के भीतर ही इस वीडियो को हजारों कॉमेंट मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा- 'आज मैंने इंटरनेट पर सबसे शानदार चीज देखी।' वहीं एक और यूजर ने लिखा- शानदार काम! अगला वीडियो 'रिंकिया के पापा' गाने पर होना चाहिए।
इससे पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें भोजपुरी गाने 'लगावेलू जब लिप्सटिक' पर ऋतिक रोशन ने डांस किया था। उस वीडियो में भी गाने को जोड़ा गया था। लेकिन इस वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे-वाह।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
Posted By: Kajal Kumari
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप