Move to Jagran APP

जोकीहाट की जीत पर तेजस्वी कह रहे हैं- लालू विचार नहीं, एक विज्ञान हैं

जोकीहाट उपचुनाव में मिली जीत से राजद खेमे में उत्साह देखा जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में जदयू और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।

By Kajal KumariEdited By: Published: Thu, 31 May 2018 02:47 PM (IST)Updated: Fri, 01 Jun 2018 11:27 PM (IST)
जोकीहाट की जीत पर तेजस्वी कह रहे हैं- लालू विचार नहीं, एक विज्ञान हैं
जोकीहाट की जीत पर तेजस्वी कह रहे हैं- लालू विचार नहीं, एक विज्ञान हैं

पटना [जेएनएन]। बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राजद ने जदयू को हरा दिया है। राजद के शाहनवाज आलम ने जदयू के मुर्शीद आलम को 41224 वोटों के अंतर से हराया। इस जीत से राजद खेमे में उत्साह है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने नीतीश कुमार को हार के रूप में पुरस्कार दिया है। जिन्होंने जहर और तलवार बांटने का काम किया, उन्हें जनता ने सबक सिखाया है।
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि यह अवसरवाद पर लालूवाद की जीत है, लालू विचार नहीं बल्कि विज्ञान हैं। उन्हें समझने के लिए नीतीश कुमार को कई जन्म लेने पड़ेंगे। अवसरवादिता के लिए इतिहास कभी नीतीश कुमार को माफ नहीं करेगा। नीतीश कुमार को पलटी मारने और जनादेश को अपमानित करने का नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए। 

loksabha election banner

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि प्यारे चाचा नीतीश जी ने बिहार में 2 लाख क़लम की जगह 2 लाख तलवारें बंटवाईं। नीतीश चाचा को तलवार बांटने का ईनाम मिला है। उन्होंने बिहार में प्यार पर नफ़रत को तरजीह दी। हम मोहब्बत और शांति फैला रहे हैं। हम वोट व कुर्सी की नहीं, अमन और चैन की परवाह करते हैं। जनशक्ति ने धनशक्ति को हराया।
तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि चाचा का कंपटीशन मौसम वैज्ञानिक राम विलास पासवान से है। हमारी मांग है कि ईवीएम से वोटिंग ना हो, चुनाव बैलेट से होना चाहिए। कई जगह ईवीएम खराब हुए, इलेक्शन की गति धीमी रही, बैलेट से चुनाव होगा तो फेयर होगा। 

उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव तो ट्रेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है। 2019 में एनडीए को अपनी औकात का पता चलेगा। प्लेइंग 11 में भी जगह नहीं मिलने वाले कप्तान बनेंगे नीतीश कुमार। अभी जाकर राजभवन इस्तीफा दें, हम माइ समीकरण से नहीं जीते, हमें समाज के सभी तबके के लोगों ने वोट दिया।

उन्होंने कहा, लालू यादव मुंबई में हैं। उनका इलाज चल रहा है। उनका 60 फीसद किडनी खराब हो चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई दिनों तक चुनाव क्षेत्र में थे। इसके बाद भी हार गए। यह बहुत बड़ा झटका है। इस बार जनता ने जनादेश का अपमान करने वालों को सबक सीखा दिया है। जो लोग जहर फैलाते थे उनको सबक सिखाया गया है। हमने मोहब्बत और अमन चैन की बात की। इसे जनता ने स्वीकार किया। जदयू के सारे दावों जनता ने फेल कर दिया।

 

तेजस्वी ने कहा कि विपक्ष की एकजुटता के लिए सभी पार्टियों का धन्यवाद। एकजुटता से बीजेपी को झटका लगा है। जहां भी उपचुनाव हुए हैं, वह हमारी परंपरागत सीट नहीं थी। इसके बाद भी हम जीत रहे हैं। ऐसे में जनता क्या सोच रही है, यह सबके सामने हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि वे जनता के प्रेम, समर्थन और विश्वास के आगे विनम्रतापूर्वक नतमस्तक हैं। यह जनता की जीत है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.