Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gold Mining: अगर यहां से निकला सोना तो बदल जाएगी बिहार की किस्मत! नीतीश सरकार ने दिया ताजा अपडेट

जमुई जिले में काफी समय से गोल्ड माइनिंग चल रही है। हालांकि अभी तक माइनिंग डिपार्टमेंट को इसमें सफलता नहीं मिली है। अब एक और जानकारी सामने आई है। खान एवं भू-तत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया है कि जमुई जिले में सोना मिलने की संभावनाएं बहुत कम हैं। उन्होंने कहा कि सर्वे में जितनी उम्मीद थी उसके परिणाम आशा अनुरूप नहीं पाए गए हैं।

By Sunil Raj Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 04 Sep 2024 07:59 PM (IST)
Hero Image
क्या जमुई जिले में जमीन से निकलेगा सोना? (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राज्य ब्यूरो, पटना। खान एवं भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बुधवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संवाद कक्ष में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य सचिव ने विभाग की कई महत्वपूर्ण गतिविधियों की जानकारी मीडिया से साझा की। उन्होंने यहां बताया कि जमुई जिले में सोना मिलने की संभावनाएं बेहद कम है।

मिहिर कुमार ने कहा कि सर्वे में जितनी उम्मीद थी उसके परिणाम आशा अनुरूप नहीं पाए गए हैं, लेकिन भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने उम्मीद नहीं छोड़ी है। अन्वेषण का काम जारी है।

उन्होंने बक्सर और समस्तीपुर में गैस मिलने की संभावना से जुड़े सवाल पर कहा कि ओएनजीसी की खोज जारी है। संभावना है 2025 तक रिपोर्ट आ जाएगी।

15 अक्टूबर से बालू मित्र पोर्टल से बालू की ऑनलाइन बिक्री

मिहिर कुमार सिंह ने प्रेस को बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग की तर्ज पर बालू की ऑनलाइन बिक्री की तैयारियां हो रही हैं। राज्य सरकार ने इसके लिए बालू मित्र पोर्टल विकसित किया है। उम्मीद है कि इस पोर्टल से 15 अक्टूबर से बालू की ऑनलाइन बिक्री प्रारंभ हो जाएगी।

एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि बालू के अवैध खनन, ढुलाई की सूचना देने वालों के लिए पुरस्कार योजना शुरू की गई है। सूचना देने वाले का नाम गुप्ता रखा जाएगा। साथ ही विभाग नाव से अवैध खनन पर लगाम के लिए नई नियमावली बना रहा है। अवैध खनन की सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2215360 जारी है।

24 साल बाद प्रदेश में बड़े खनिज ब्लॉक से खनन की तैयारी : मिहिर

मिहिर सिंह ने बताया कि बिहार से झारखंड के अलग होने के करीब 24 वर्षों बाद खान एवं भू-तत्व विभाग बड़े खनिज ब्लाक के खनन की तैयारी में है। केंद्र सरकार से बिहार को आवंटित रोहतास स्थित नौहट्टा में ग्लूकोनाइट के दो ब्लाक सरकार ने रूंगटा एंड कंपनी को जबकि के बांका बाजार के बगल में स्थित निकिल-क्रोमियम के एक ब्लाक के खनन की जिम्मेदारी वेदांता को दी गई है।

ये भी पढ़ें- Bihar Sand Mining: बिहार में खनन पदाधिकरियों को मिलेंगी मजिस्ट्रेट की शक्तियां, गृह विभाग को भेजा गया प्रस्ताव

ये भी पढ़ें- Sand Mining: पटना-बक्सर समेत 13 जिलों के 300 बालू घाटों से होगा खनन, नीतीश सरकार ने युद्धस्तर पर शुरू की तैयारी