जागरण टीम, मांझा (गोपालगंज)। प्रखंड के भैसहीं निवासी राजद नेता सह पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पर दूसरी लड़की के साथ बातचीत व विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए उनकी पत्नी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में मांझागढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। घटना से संबंधित एक तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई है। दैनिक जागरण इस फोटो की पुष्टि नहीं करता है। ज्ञात हो कि भैसहीं गांव के सुमन कुमार यादव राजद के पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं। उनकी पत्नी नैना देवी का आरोप है कि 12 वर्ष पूर्व उनकी शादी हुई थी। उन्हें एक बेटा व एक बेटी भी है। आरोप है कि राजद नेता पिछले दो वर्षों से किसी दूसरी लड़की के साथ बातचीत करते हैं। जब उनकी पत्नी ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। मारपीट व प्रताड़ना के कारण वह गोपालगंज में ब्यूटी पार्लर व सिलाई सेंटर चलाकर अपना जीवनयापन करती हैं।

यह भी पढ़ें : भाई युवती के साथ गंदा काम करता रहा और बहन वीडियाे बनाती रही, यकीन नहीं होता है...बिहार के मधुबनी की घटना 

आरोप है कि बीते छह सिंतबर को पत्नी जब ससुराल आईं थी तो रात में उनके साथ गाली गलौज व मारपीट की गई। जब वह जान बचाकर गोपालगंज भाग आईं तो दूसरे दिन पुनः उनके सिलाई सेंटर पर जाकर मारपीट की गई। वहीं राजद नेता का दूसरी औरत के साथ एक फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि दैनिक जागरण वायरल तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है। इस मामले में मांझागढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं राजद नेता का पक्ष जानने के लिए फोन किया गया तो उन्होंने कहा कि वकील से सलाह लेने के बाद ही कोई बयान देंगे। वहीं इस मामले में जब राजद जिलाध्यक्ष राजेश सिंह कुशवाहा को काल की गई तो उन्होंने व्यस्त होने की बात कही।

यह भी पढ़ें : इलाज कराने गई पेट दर्द का, निकाल ली दोनों किडनी...बिहार में झोलाछाप का हैरान करने वाला कारनामा 

Edited By: Akshay Pandey