Move to Jagran APP

पत्नी पर थी बुरी नजर फिर करली अटैजी चोरी, तैश में आए युवक ने गर्दन काट बक्से में भर दिया शव

पटना में गुरुवार को बक्से के अंदर से मिले शव की पहचान कर ली गई है। पुलिस खुलासे में पता चला कि अपनी पत्नी से संबंध के शक में युवक ने गर्दन काटकर हत्या कर दी थी।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Sat, 08 Feb 2020 11:54 AM (IST)Updated: Sat, 08 Feb 2020 11:54 AM (IST)
पत्नी पर थी बुरी नजर फिर करली अटैजी चोरी, तैश में आए युवक ने गर्दन काट बक्से में भर दिया शव
पत्नी पर थी बुरी नजर फिर करली अटैजी चोरी, तैश में आए युवक ने गर्दन काट बक्से में भर दिया शव

पटना, जेएनएन। आलमगंज थाना क्षेत्र के तुलसी मंडी स्थित खजूरबन्ना गली में गुरुवार की भोर सड़क किनारे बंद ट्रंक से मिले वक के शव की पहचान शुक्रवार को हो गई। चौक थाना क्षेत्र के भीतरी बेगमपुर स्थित नेहरू टोला निवासी मुकेश कुमार अग्निहोत्री उर्फ बबलू की बदमाशों ने अंडा काटने वाले चाकू से हत्या कर शव ट्रंक में बंद कर फेंक दिया था।

loksabha election banner

अंडा काटने वाले चाकू से ली जान

पूर्वी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पत्नी पर बुरी नजर रखने से आक्रोशित तुलसी मंडी निवासी रोहित ने मुकेश की हत्या बुधवार की दोपहर अंडा काटने वाले चाकू से काटकर कर दी। ये बातें रोहित ने स्वीकार की है। पुलिस के समक्ष उसने बताया कि मुकेश ने उसकी अटैची चोरी कर ली थी। साथ ही अवैध धंधों में संलिप्त होने की बात भी रोहित ने पुलिस को बताई है।

पत्नी ने बेबुनियाद बताए आरोप

इधर मुकेश की पत्नी ने हत्यारोपित रोहत के सभी आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि पति जमीन कारोबारी थे। बुधवार को पटना सिटी न्यायालय जाने की बात कहकर घर से निकले तो नहीं लौटे। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं हत्यारोपित रोहित की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मिली कामयाबी

आलमगंज थाना में पूर्वी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुराने ट्रंक से युवक का शव मिलने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज को देख कर छानबीन में जुटी। गुरुवार की रात तुलसीमंडी से एक संदिग्ध युवक से पुलिस ने गहन पूछताछ की। युवक ने पुलिस को अहम सुराग दिए। छानबीन के क्रम में पुलिस तुलसी मंडी निवासी 22 वर्षीय रोहित उर्फ चमोकन के घर पहुंची। रोहित ने बताया कि मुकेश उसकी पत्नी पर काफी दिनों से बुरी नजर रख रहा था। उसने पूर्व में मुकेश को घर आने से मना कर दिया था।

रोहित ने अपने घर के कमरे में बंद कर चाकू से गोद की थी हत्या

रोहित ने थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के बताया कि बुधवार को लगभग दस बजे दिन में चौक थाना क्षेत्र के भीतरी बेगमपुर का नेहरू टोला निवासी मुकेश कुमार अग्निहोत्री उर्फ बबलू आया। वह चोरी का सामान बदलने की बात करने लगा। वह बार-बार कहता था कि इस कमरे को गोदाम बनाऊंगा और यहां अवैध कारोबार करूंगा। पुलिस के अनुसार, मुकेश बार-बार रोहित को कहता था कि तुम कमरे से बाहर जाओ। हमको कमरा सर्च करना है। मुकेश की जिद को देखकर रोहित का शक और बढ़ा। इसके बाद कमरे में बैठकर दोनों खाने-पीने में जुट गए। लगभग बारह बजे दिन में बातचीत के दौरान रोहित ने मुकेश पर अंडा काटने वाले चाकू से गर्दन तथा शरीर के अन्य भागों पर तेज वार कर दिया। मुकेश ने थोड़ी ही देर में दम तोड़ दिया।

दो दोस्तों की मदद से ट्रंक घसीट सड़क किनारे रखा

शाम में रोहित ने छोटी पहाड़ी निवासी सोनू को बुलाया। दोनों शव को ठिकाने लगाने के उपाय ढूंढने लगे। उनकी नजर घर में रखे पुराने ट्रंक पर पड़ी। ट्रंक को खाली कर मुकेश के शव को इसमें रखा। लगभग 70 किलो वजन वाले शव को दो युवक उठाने में असमर्थ थे। इसके बाद दोनों ने दोस्त विनोद को बुलाया। रात में लगभग 12 बजे तीनों ने मिलकर ट्रंक को घर से घसीटकर बाहर सड़क किनारे ले जाकर रख दिया। सीसीटीवी के फुटेज तथा ट्रंक घसीटने के मिले निशान के आधार पर पुलिस हत्यारोपित तक पहुंच गई। पुलिस रोहित और सोनू को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

वहीं हत्याकांड में पुलिस रोहित की पत्नी उजाला देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या में संलिप्तता पाए जाने पर महिला को भी जेल भेजा जाएगा।

आलमगंज थाना में जमीन कारोबारी मुकेश की पत्नी संगीता अग्निहोत्री ने बताया कि उसके पति बुधवार की सुबह नौ बजे शत्रुघ्न गुप्ता के साथ जमीन कारोबार को लेकर पटना सिटी व्यवहार न्यायालय जाने की बात कहकर निकले थे। दो बजे दिन में फोन करने पर स्विच ऑफ मिला। शाम में अधिवक्ता परवीन कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि वे न्यायालय नहीं आए हैं। गुरुवार को पति की गुमशुदगी का मामला चौक थाने में दर्ज कराया। शुक्रवार की सुबह दैनिक जागरण में छपी खबर के आधार पर पोस्टमॉर्टम कक्ष पहुंचकर शव की पहचान की। पत्नी का कहना है कि पति जमीन कारोबारी थे। आरोपितों के आरोप बेबुनियाद है। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.