Move to Jagran APP

कोरोना काल के पहले चुनाव में पटना में वोटों की बारिश

- विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन में स्नातक क्षेत्र के लिए 44.53 और शिक्षक के लिए 55.30 फीसद मतदान -सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार और पूर्व विधान पार्षद नवल किशोर व आजाद गांधी समेत 22 प्रत्याशियों की किस्मत पेटियों में बंद ------- - 2014 में स्नातक के लिए पड़े थे 39.61 और शिक्षक के लिए 50.14 फीसद वोट - 12 नवंबर को खुलेगा किस्मत का पिटारा -------- जागरण संवाददाता पटना

By JagranEdited By: Published: Fri, 23 Oct 2020 07:42 AM (IST)Updated: Fri, 23 Oct 2020 07:42 AM (IST)
कोरोना काल के पहले चुनाव में पटना में वोटों की बारिश
कोरोना काल के पहले चुनाव में पटना में वोटों की बारिश

पटना । कोरोना काल में हुए देश के पहले चुनाव में मतदाताओं ने जमकर वोटिंग की। विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव में पटना स्नातक व शिक्षक क्षेत्र के तकरीबन पांच फीसद ज्यादा मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया। 2014 में स्नातक क्षेत्र के लिए 39.61 फीसद वोट डाले गए थे। इस बार औसत 44.53 वोटिंग हुई है। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 2014 में 50.14 फीसद वोट पड़े थे। इस बार शिक्षक क्षेत्र के 55.30 मतदाताओं ने वोट डाले हैं।

loksabha election banner

गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटना, नालंदा और नवादा जिलों में मतदान संपन्न हुआ। स्नातक क्षेत्र के लिए 181 और शिक्षक के लिए 80 बूथों पर वोटिंग की गई। 12 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।

---------

दिन चढ़ने के साथ बढ़ती

गई वोटों की रफ्तार

सुबह से मतदान की धीमी रफ्तार दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ती गई। दिन के एक बजे तक स्नातक क्षेत्र के लिए पटना में 19.10, नालंदा में 23.92 और नवादा में 24.33 फीसद वोट डाले गए थे। शिक्षक के लिए पटना में 23.50, नालंदा में 31.07 वोट पड़े थे। नवादा में शिक्षक क्षेत्र के लिए मतदान की रफ्तार शुरू से तेज रही। एक बजे तक ही नवादा में शिक्षक क्षेत्र के लिए 57.02 फीसद वोट डाले जा चुके थे। मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक किया गया।

---------

सुरक्षा के साथ कोविड

नियमों का भी हुआ पालन

विधान परिषद चुनाव में सभी बूथों पर केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। इसके साथ ही कोविड नियमों का अनुपालन किया गया। बूथों पर मतदाताओं के बीच शारीरिक दूरी का खास ख्याल रखा गया। मतदाता पंक्तिबद्ध होकर गोले में खड़े हुए। प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइजेशन कराया गया। मास्क और ग्लव्स का प्रयोग कराया गया। मतदान के उपरात मतदान कक्ष के बाहर रखे हुए डस्टबिन में मतदाताओं ने हैंड ग्लव्स को डाला।

-----------

सीइओ, आयुक्त और

डीएम ने भी डाला वोट स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। आयुक्त और डीएम ने बाकीपुर ग‌र्ल्स स्कूल के मतदान केंद्र पर मतदान किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार एच. आर. श्रीनिवासन ने पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल के मतदान केंद्र पर मतदान किया । --------

आयुक्त कार्यालय से

होती रही मॉनिटरिग

आयुक्त कार्यालय में स्थित कंट्रोल रूम से पटना, नालंदा एवं नवादा जिला के मतदान केंद्रों की मॉनिटरिग वेबकास्टिंग के जरिए की जाती रही।

----------

पटना सिटी में कड़ी सुरक्षा

के बीच मतदान

पटना सिटी अनुमंडल में अनुमंडल कार्यालय परिसर, बीएनआर ट्रेनिग स्कूल और मारवाड़ी उच्च विद्यालय में निर्मित मतदान केंद्रों पर शिक्षक व स्नातक मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। एसडीओ मुकेश रंजन ने बताया कि अनुमंडल के बीस मतदान केंद्रों पर प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच में मतदाताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाताओं को शारीरिक दूरी का भी अनुपालन कराया गया।

------------

दानापुर में भी व्यापाक प्रबंध

दानापुर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्नातक के सात मतदान केंद्रो पर 33.4 एवं शिक्षक के एक मतदान केंद्र पर 65.8 फीसद मतदान हुआ। प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. राघवेन्द्र कुमार शर्मा ने यह जानकारी दी।

----------

बिहटा में शांतिपूर्ण चुनाव

बिहटा में तीन मतदान केंद्र बनाए गए थे । स्नातक क्षेत्र के लिए 47 और शिक्षक के लिए 61.16 फीसद वोट डाले गए हैं। -----------

धनरुआ में शिक्षक क्षेत्र के

लिए 75 फीसद वोटिंग

धनरुआ में दो बूथ स्नातक और एक शिक्षक निर्वाचन के बनाया गया था। निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि स्नातक के एक बूथ पर 53 और दूसरे पर 57 फीसद वोट डाले गए। शिक्षक के बूथ पर 75 फीसद मतदान हुआ।

----------

खुसरूपुर में चाक-चौबंद

सुरक्षा व्यवस्था

सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच खुसरूपुर में वोट डाला गया। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के 1117 मतदाताओं में 613 एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 27 में 21 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बीडीओ आंनद प्रकाश ने यह जानकारी दी। ----------

दुल्हिन बाजार में 20

शिक्षकों ने डाले वोट

दुल्हिन बाजार प्रखंड में 25 शिक्षक मतदाता हैं, जिसमें 20 ने मतदान किये हैं। स्नातक क्षेत्र के 870 मतदाताओं में 460 ने मतदान किया हैं। --------------

पालीगंज में शिक्षक क्षेत्र के

लिए 76 फीसद मतदान

पालीगंज में स्नातक क्षेत्र के लिए 46 एवं शिक्षक के लिए 76 फीसद वोट डाले गए। बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने यह जानकारी दी। -----------

बिक्रम में शांतिपूर्ण हुआ मतदान

बिक्रम प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। बीडीओ राजीव रंजन ने बताया कि बूथ संख्या पांच पर 37, 10 पर 420 और 11 पर 403 मत पड़े हैं। -----------

दनियावां में 319 स्नातक

मतदाताओं ने की वोटिग

दनियावां के बीडीओ पंकज कुमार निगम ने बताया कि 481 मतदाताओं में से कुल 319 ने स्नातक सीट के लिए वोट डाले। अंचलाधिकारी विवेक दीप ने शिक्षक क्षेत्र के 16 वोटरों में से 11 ने मतदान में हिस्सा लिया। ----------

नौबतपुर में 70 फीसद मतदान नौबतपुर प्रखंड परिसर में स्नातक निर्वाचन के लिए चार एवं शिक्षक के लिए एक मतदान केंद्र बनाए गये थे। बीडीओ नीरज आनंद ने बताया कि स्नातक निर्वाचन चुनाव में 70 फीसद और एवं शिक्षक में 69.70 फीसद मतदान हुआ। -----------

मसौढ़ी में शिक्षक क्षेत्र के

लिए 64 फीसद पड़े वोट

सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से 47.80 फीसदी व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 64 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया।

---------

बख्तियारपुर में 72 फीसद वोट

बीडीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि स्नातक में 47 एवं शिक्षक में 72 फीसद मतदान हुआ। प्रखंड में स्नातक के 2802 और शिक्षक क्षेत्र के लिए 103 मतदाता हैं।

-----------

फुलवारीशरीफ में 1768 स्नातक मतदाताओं ने डाले वोट

प्रखंड परिसर फुलवारीशरीफ में बनाए गए स्नातक चुनाव के छह मतदान केन्द्रों पर 1768 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। शिक्षक निवार्चन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र बनाए गए थे जिसमें 54 फीसद मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उषा कुमारी ने बताया कि संपतचक प्रखंड में शिक्षक निर्वाचन केन्द्र पर 24 में 12 और स्नातक मे 1447 मतों में से 639 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.