Move to Jagran APP

बिहार में एक लाख रुपये घूस ले रहा था बीडीओ, निगरानी ने दबाेचा; मुखिया पति भी गिरफ्तार

पुलिस-प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी बिहार के सरकारी कार्यालयों में घुसखोरी थम नहीं रही है। अब घूसखोर बीडीओ को निगरानी ने गिरफ्तार किया है। मामला वैशाली का है।

By Rajesh ThakurEdited By: Published: Tue, 31 Dec 2019 05:12 PM (IST)Updated: Tue, 31 Dec 2019 07:14 PM (IST)
बिहार में एक लाख रुपये घूस ले रहा था बीडीओ, निगरानी ने दबाेचा; मुखिया पति भी गिरफ्तार
बिहार में एक लाख रुपये घूस ले रहा था बीडीओ, निगरानी ने दबाेचा; मुखिया पति भी गिरफ्तार

पटना/वैशाली, जेएनएन। Vigilance team catches Block Development officer taking bribe of one lakh at Vaishali in bihar : पुलिस-प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी बिहार के सरकारी कार्यालयों में घुसखोरी थम नहीं रही है। अब घूसखोर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को निगरानी ने गिरफ्तार किया है। मामला वैशाली के राजापाकर प्रखंड का है। निगरानी ने बीडीओ राजीव रंजन को प्रखंड कार्यालय परिसर से घूस में एक लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार घूसखोर बीडीओ को निगरानी के अधिकारी अपने साथ कोर्ट में पेश करने के लिए मुजफ्फरपुर ले गए। बीडीओ के साथ बाकरपुर पंचायत के मुखिया पति को भी निगरानी ने दबोचा है। मामला पैक्‍स चुनाव से संबंधित है। कोर्ट में पेश करने के बाद गिरफ्तार बीडीओ तथा मुखिया पति को जेल भेज दिया दोनों का नाम राजीव ही है। 

loksabha election banner

मिल रही जानकारी के अनुसार, महुआ के विरना लखन सेन गांव निवासी पुरुषोत्‍तम कुमार से राजापाकर के बीडीओ राजीव रंजन ने पैक्‍स चुनाव से संबंधित कागजात के लिए दो लाख रुपये घूस में मांगे थे। डील होने के बाद पुरुषोत्‍तम ने इसकी शिकायत निगरानी अन्‍वेषण ब्‍यूरो विभाग में की।

निगरानी के अधिकारियों ने परिवादी पुरुषोत्‍तम की शिकायत को गंभीरता से लिया। इसके बाद विभाग ने मामले का सत्‍यापन कराया। मामला सही पाया गया। फिर निगरानी ने जाल बिछाया। बीडीओ की घेराबंदी की गई। मंगलवार को परिवादी पुरुषोत्‍तम को रुपये लेकर बीडीओ के पास भेजा गया। घूस की रकम लेते ही वहां मौजूद निगरानी अन्‍वेषण ब्‍यूरो के डीएसपी व आईओ सर्वेश कुमार सिंह ने बीडीओ राजीव रंजन को गिरफ्तार कर लिया। निगरानी के अनुसार, गिरफ्तार बीडीओ से मुजफ्फरपुर के निगरानी कोर्ट में पेश किया गया। वहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। इसके साथ ही बीडीओ के साथ गिरफ्तार मुखिया पति राजीव को जेल भेज दिया गया है।    


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.