Move to Jagran APP

खेसारी लाल यादव पटना में बीच रास्‍ते से भागे, अक्षरा सिंह ने तोड़ा वादा; गुस्‍सा शांत करने में प्रशासन को छूटा पसीना

Bhojpuri Cinema भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्‍टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के साथ पटना में कुछ ऐसा हुआ कि दोनों को अपना कार्यक्रम छोड़कर वापस भागना पड़ा। इसके बाद तो जमकर हंगामा भी हुआ।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Mon, 22 Mar 2021 07:00 AM (IST)Updated: Tue, 23 Mar 2021 12:45 PM (IST)
खेसारी लाल यादव पटना में बीच रास्‍ते से भागे, अक्षरा सिंह ने तोड़ा वादा; गुस्‍सा शांत करने में प्रशासन को छूटा पसीना
भोजपुरी सुपर स्‍टार खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह

पटना, बिहार ऑनलाइन डेस्‍क। Bhojpuri Cinema: भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्‍टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के साथ पटना में कुछ ऐसा हुआ कि उन्‍हें अपना कार्यक्रम छोड़कर वापस भागना पड़ा। इन दोनों बड़े चेहरों का कार्यक्रम रविवार को पटना जिले के फतुहा में था। यहां खेसारी और अक्षरा को देखने-सुनने के लिए इतनी भीड़ जुट गई कि आयोजकों के लिए संभालना मुश्किल हो गया। कार्यक्रम स्‍थल पर अव्‍यवस्‍था की स्‍थ‍िति होने के बाद आयोजकों ने अचानक आयोजन रद करने की घोषणा कर दी और पटना आ चुके खेसारी लाल यादव बीच रास्‍ते से ही इलाहाबाद लौट गए। बाद में उन्‍होंने खुद ही पटना के लोगों से माफी मांगी और कई बातें कहीं। अक्षरा सिंह ने भी पटना आकर अपना इरादा बदल दिया।

loksabha election banner

कार्यक्रम में आने के लिए खेसारी ने खुद ही दिया था न्‍योता

खेसारी और अक्षरा का कार्यक्रम रविवार को पटना (Patna News) जिले के फतुहा (Fatuha News) स्थित एक वाटर पार्क (Water Park) में होना था। इस कार्यक्रम में लोगों को आने के लिए खुद खेसारी ने भी न्‍योता दिया था। अपने चहेते नायक-नायिका को एक साथ देखने के लिए यहां काफी संख्‍या में भीड़ जुट गई थी। भीड़ को संभालना मुश्किल होने लगा। इसी बीच लोगों को कार्यक्रम स्‍थगित किए जाने की सूचना दे दी गई। इसके बाद गुस्‍साए लोगों ने जो बवाल शुरू किया कि प्रशासन को शांत कराने में पसीने छूट गए। लोगों ने फतुहा से गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों को समझाने में प्रशासन को पसीना छूट गया।

खेसारी ने कार्यक्रम स्‍थगित किए जाने को लेकर मांगी है माफी

खेसारी लाल यादव ने यह कार्यक्रम स्‍थगित किए जाने को लेकर पटना के लोगों से माफी मांगी है। उन्‍होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड करते हुए इसपर खेद जताया है। उन्‍होंने यह भी कहा है कि वे जल्‍द ही पटना में दोबारा आएंगे और अपने चहेतों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। उन्‍होंने कार्यक्रम को अचानक स्‍थगित किए जाने को लेकर कोरोना का हवाला दिया है। उन्‍होंने कहा कि कार्यक्रम स्‍थल पर भीड़ काफी अधिक हो गई थी। इसके कारण प्रशासन ने कार्यक्रम शुरू करने की अनुमति नहीं दी।

कार्यक्रम के दौरान रोड़ेबाजी किए जाने पर खेसारी ने जताया अफसोस

खेसारी यादव ने कार्यक्रम के दौरान रोड़ेबाजी किए जाने पर अफसोस जताया है। उन्‍होंने कहा कि अपने प्रदेश बिहार के रहने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए वे इलाहाबाद (प्रयागराज) में चल रही अपनी फिल्‍म की शूटिंग छोड़कर खास तौर पर पटना आए थे, लेकिन स्थिति कुछ ऐसी बदली कि पटना आकर भी वे अपने कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। उन्‍होंने कहा कि अक्षरा सिंह भी पटना आ चुकी थीं। उन्‍होंने कहा कि कुछ लोगों ने कार्यक्रम में पत्‍थरबाजी कर दी, जिसके कारण प्रशासन ने इसे कैंसल करा दिया। दूसरी तरफ, उन्‍होंने कोरोना में अधिक भीड़ का हवाला देते हुए भी कार्यक्रम को कैंसिल करने की बात कही।

ये भी पढ़ें, खेसारी और अक्षरा ने तोड़ा दिल तो काजल राघवानी ने पटना में किया कमाल

कार्यक्रम स्‍थगित किए जाने को लेकर अलग-अलग दावे

खेसारी लाल यादव ने कहा कि कार्यक्रम को स्‍थगित किए जाने का फैसला प्रशासन का है। उन्‍होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन से बकायदा अनुमति ली गई थी। लेकिन, भीड़ अनुमान से काफी अधिक होने के कारण ऐसा निर्णय लिया गया। उन्‍होंने कहा कि कार्यक्रम को स्‍थगित करने में जनता का कोई कसूर नहीं है। दूसरी तरफ स्‍थानीय पुलिस अधिकारी का कहना था कि यहां किसी कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी प्रशासन को नहीं थी। प्रशासन को फिल्‍म की शूटिंग क‍िए जाने की जानकारी दी गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.