Move to Jagran APP

CAA Support: बोले गिरिराज सिंह- हाथों में तिरंगा ले भारत माता को गाली देने वालों से रहें सावधान

अमित शाह की सभा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी खूब गरजे। उन्‍होंने सीएए के समर्थन खुलकर बोले और विरोधियों को निशाने पर लिया।

By Rajesh ThakurEdited By: Published: Thu, 16 Jan 2020 10:19 PM (IST)Updated: Thu, 16 Jan 2020 11:31 PM (IST)
CAA Support: बोले गिरिराज सिंह- हाथों में तिरंगा ले भारत माता को गाली देने वालों से रहें सावधान
CAA Support: बोले गिरिराज सिंह- हाथों में तिरंगा ले भारत माता को गाली देने वालों से रहें सावधान

वैशाली, जेएनएन। केंद्रीय पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्यपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को वैशाली में जन जागरण सभा में कहा कि देश को आज बाहरी नहीं बल्कि आंतरिक तत्वों से खतरा है। ऐसे तत्व देश को तोडऩे का काम कर रहे हैं। ये लोग हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता को गाली दे रहे हैं। ऐसे तत्वों से सावधान रहने के साथ उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है। नागरिकता संशोधन कानून के बारे में विरोधी दल गलत जानकारी फैला रहे हैं। यह कानून नागरिकता देने के लिए है, छीनने के लिए नहीं। 

loksabha election banner

खास अंदाज में बरसे केंद्रीय मंत्री

अपने खास अंदाज में जैसे ही गिरिराज सिंह संबोधन के लिए उठे भीड़ उत्साहित हो गई। उन्होंने फिल्मी खाने हम बोलेगा तो बोलेंगे कि बोलता है... इसलिए हम कुछ नहीं बोलेंगे, से शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने भीड़ से भारत माता की जय का जयकारा लगवाया। आवाज धीमी आने पर कहा कि इतनी जोर से बोलिए कि आवाज पाकिस्तान तक  जाए। गिरिराज ने कहा कि पाकिस्तान, बंगलादेश में अफगानिस्तान में प्रताडि़त लोगों को सम्मान के साथ भारत लाना गुनाह है क्या? यह कानून प्रताडि़त शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए है न कि छीनने के लिए। जो लोग भ्रामक जानकारी दे रहे हैं, उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है। यह कानून भारतवंशियों को वापस लाने के लिए है। उन्होंने भीड़ से फिर नारा लगवाया कि भारतवंशी तेरा-मेरा क्या नाता...जय श्री राम, जय श्री राम। उन्होंने कहा कि हम वही कर रहे हैं जो भारत को मजबूत करे। इसके लिए आलसी, लालची और देश को लूटने वाले जयचंद टाइप के लोगों का आज प्रतिकार करना है।   

कुर्सी आप नहीं ढोएं, हम ढोएंगे :  नंदकिशोर यादव

जनसभा में बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने संचालक से बीच में ही माइक थामकर उपस्थित जनसमूह से कहा कि सारा झगड़ा कुर्सी के लिए हो रहा है। विपक्षी पार्टियां सत्ता की कुर्सी हथियाने में लगी हैं लेकिन हमारे बीजेपी कार्यकर्ता सभा में आपके बैठने के लिए कुर्सी ढो रहे हैं। दरअसल सभास्थल के समीप लोग सिर पर कुर्सी लेकर बैठने जा रहे थे। नंदकिशोर यादव ने इसी दौरान ये बातें कहीं। युवाओं में जोश भरने के लिए उन्होंने कहा कि जवानी उसे कहते हैं, जो जमाने को बदल दे। हमारे युवाओं में काफी ताकत है और वह मोदी-शाह के साथ एकजुट होकर खड़ा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.