Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident: नई बाइक पर रील बना रहे थे तीन युवक, सामने आ गई बस और हो गया बड़ा हादसा

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 06:50 PM (IST)

    धनरुआ में रील बनाने के चक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पटना-गया रोड पर नदवां गांव के पास एक बस से बाइक की टक्कर में यह हादसा हुआ। मृतकों की ...और पढ़ें

    Hero Image
    तेज रफ्तार बाइक ने स्कूल बस में ठोका

    संवाद सूत्र, धनरुआ। रील बनाने का शौक बाइक सवार तीन युवकों को महंगा पड़ गया। इसमें से दो युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि एक युवक पीएमसीएच में गम्भीर स्थिति में भर्ती है।

    घटना शुक्रवार की शाम पटना गया डोभी फोर लेन पर नदवां गांव के पास उस वक्क्त घटी, जब नदवां के पास स्थिति एक निजी विघालय की बस जेब्रा क्रोसिंग के पास से सड़क के दूसरे लेन में जाने के लिए मुड़ रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच तेज रफ्तार में पटना की ओर से रही बाइक ने बस में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर होते ही बाइक सवार दो युवक बस के अंदर चले गए, जबकि एक सड़क पर गिर गए।

    मृत दो युवक की पहचान भगवांगज थाना के बलिहारी गांव के रजनीश कुमार 18 वर्ष व जहानाबाद घोषी थाना के अरहित दौलतपुर गांव के जीतू कुमार 17 वर्ष के रूप में हुई।

    पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है, जबकि घायल युवक धनरुआ कादिरगंज थाना के बारी बिगहा का है।

    जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त शुक्रवार के दोपहर डेढ़ बजे निजी पब्लिक स्कूल का बस एक लेन से दूसरे लेन की तरफ धीरे धीरे मुड़ रही थी। इसी बीच तेज बाइक सवार अचानक बस में ठोक दी।

    टक्कर होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तब तक दो युवकों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि तीसरा गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।

    रील बना रहे थे युवक

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि केटीएम बाइक से तीनों युवक तेज रफ्तार में मोबाइल से रील बनाते आ रहे थे। मृत युवक रजनीश अकेले पुत्र था। घटना के बाद घटना स्थल पर स्वजन के पहुंचने पर चीख पुकार शुरू हो गई।

    बताया जाता है कि बाइक रजनीश ने नई ली थी। बाइक का पूजा करते रजनीश की मां का वीडियो वायरल हो रहा है। तीनो युवक मसौढ़ी में रहते थे और दोस्ती हो गई। 15 अगस्त को तीनो युवक घूमने निकले थे।

    धनरुआ थाना परिसर में जब एक साथ दो युवक का शव आया तो परिसर में चीख पुकार मच गई। दोनो के स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल था। रजनीश की मां रो-रो कर रही थी कि काश बाइक नहीं दिलाते तो ऐसी घटना नहीं घटती। पुलिस ने बस व बाइक को जप्त कर थाना ले आई है।