Move to Jagran APP

दीपावली व छठ को ले ट्रेनें हाउसफुल, संपूर्ण क्रांति समेत कई में देखने को मिल रहा 'रिग्रेट' Patna News

दीपावली के पहले से ही दिल्ली मुंबई पुणे बेंगलुरु चंडीगढ़ हैदराबाद अमृतसर आदि शहरों से लोगों का आना शुरू हो गया है। एेसे में सीटें मिलनी मुश्किल हो गई हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Fri, 18 Oct 2019 10:07 AM (IST)Updated: Fri, 18 Oct 2019 10:07 AM (IST)
दीपावली व छठ को ले ट्रेनें हाउसफुल, संपूर्ण क्रांति समेत कई में देखने को मिल रहा 'रिग्रेट' Patna News
दीपावली व छठ को ले ट्रेनें हाउसफुल, संपूर्ण क्रांति समेत कई में देखने को मिल रहा 'रिग्रेट' Patna News

पटना, जेएनएन। दीपावली व छठ पूजा में घर आने वालों की लंबी कतार लगी है। दीपावली के पहले से ही दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चंडीगढ़, हैदराबाद, अमृतसर, अंबाला, लखनऊ, कोलकाता, गुवाहाटी, विशाखापत्तनम, भुवनेश्वर, अहमदाबाद, सूरत आदि शहरों से यात्रियों का आना शुरू हो गया है।

loksabha election banner

इस कारण लंबी दूरी की तमाम ट्रेनें हाउसफुल हो गई हैं। नई दिल्ली से आने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के साथ ही अन्य ट्रेनों में रिग्रेट का बोर्ड लग गया है। इन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची का टिकट भी मिलना मुश्किल हो गया है।

दिल्ली से आने वाली 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 22802 मगध एक्सप्रेस, 12310 राजधानी एक्सप्रेस, 12424 गुवाहाटी राजधानी, 12304 पूर्वा एक्सप्रेस, 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस, 12570 जयनगर गरीब रथ, 22406 भागलपुर गरीब रथ, 14004 न्यू फरक्का एक्सप्रेस, 14056 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस, 12506 नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस, 13484 फरक्का एक्सप्रेस, 13008 तूफान एक्सप्रेस भी हाउसफुल हो चुकी है।

बेंगलुरु से आने वाली 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस, यशवंतपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 12149 पुणे एक्सप्रेस, 12141 पाटलिपुत्र एलटीटी एक्सप्रेस, 13202 राजेंद्रनगर-कुर्ला एक्सप्रेस, 12791 दानापुर-सिकंदराबादएक्सप्रेस, 12304 पूर्वा एक्सप्रेस, 12318 अकाल तख्त एक्सप्रेस, 12370 कुंभ एक्सप्रेस, 12328 उपासना एक्सप्रेस, 22643 एरनाकुलम एक्सप्रेस, 12948 अजीमाबाद एक्सप्रेस समेत तमाम ट्रेनों में नो रूम का बोर्ड लग गया है। एसी व स्लीपर में कहीं कोई जगह नहीं है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.