Move to Jagran APP

जाने वाले यात्रियों की ट्रेनों में उमड़ रही भीड़

राज्य से बाहर जाने वाली ट्रेनें हाउसफुल जा रही हैं।

By JagranEdited By: Published: Mon, 13 Jul 2020 09:55 PM (IST)Updated: Mon, 13 Jul 2020 09:55 PM (IST)
जाने वाले यात्रियों की ट्रेनों में उमड़ रही भीड़
जाने वाले यात्रियों की ट्रेनों में उमड़ रही भीड़

पटना । कोरोना संक्रमण शुरू होने पर लॉकडाउन के दौरान स्पेशल ट्रेनों से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई आदि शहरों से राज्य आने वाली तमाम ट्रेनें खचाखच भरकर आ रही थीं। जबकि पूर्व-मध्य रेल क्षेत्र से जाने वाली ट्रेनों में पहले आधी सीटें भी बुक नहीं हो रही थीं। अब स्थिति बदलने लगी है। दूसरे शहरों में रहकर नौकरी-पेशा करने वाले लोगों को अब फिर से रोजगार की चिता सताने लगी है। प्रवासी मजदूर भी बड़ी संख्या में काम पर लौटने लगे हैं। नतीजा यह है कि मुंबई, गुजरात, पुणे, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु आदि में कोरोना संक्रमण चरम पर होने के बावजूद यहां से वापस होने वालों की भीड़ उमड़ने लगी है। पूर्व-मध्य रेल क्षेत्र से खुलने वाली 18 ट्रेनों में 16 पूरी तरह हाउसफुल होकर खुलने लगी हैं।

loksabha election banner

राजेंद्रनगर से नई दिल्ली जाने वाली 02309 राजधानी एक्सप्रेस में ही यात्रियों की उतनी भीड़ नहीं उमड़ रही है जितनी संपूर्ण क्रांति अथवा सहरसा खुलने वाली वैशाली एक्सप्रेस में। राजधानी में डायनेमिक भाड़ा होने के कारण यात्रियों द्वारा इसे नापसंद किया जा रहा है। पहले जहां मुंबई व पुणे जाने से यात्री कतरा रहे थे अब इन ट्रेनों में तिल रखने की भी जगह नहीं है।

आंकड़ों पर गौर करें तो हावड़ा जाने वाली 02024 जनशताब्दी एक्सप्रेस में 2029 बर्थ हैं। इनके लिए 3039 यात्रियों ने टिकट बुक कराया था। सीट उपलब्ध नहीं रहने के कारण 986 यात्रियों को अपनी यात्रा रद करनी पड़ी। 2053 यात्री यात्रा कर सके। बर्थ की अपेक्षा डेढ़ गुना बुकिग कराई गई थी।

--------

: 13 जुलाई की स्थिति

ट्रेन क्षमता बुकिग कितने यात्री गए 02792 दानापुर सिकंदराबाद - 1675 2856 2048

02391 श्रमजीवी एक्स - 1458 2330 1750

02296 संघमित्रा 1500 2669 1657

02024 हावड़ा जनशताब्दी 2029 3039 2053

02393 संपूर्ण क्रांति एक्स 1386 1656 1208

03201 कुर्ला एक्स 1557 1906 1340

02142 पाटलिपुत्र एलटीटी एक्स 1544 1956 1301

02150 दानापुर पुणे 1591 2314 1311

02365 रांची जनशताब्दी गया तक 2214 805 535

02309 राजधानी एक्स 1134 597 458

- ---------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.