Move to Jagran APP

Today Top Bihar News: सुशील मोदी के तेजस्वी यादव से सवाल और CM नीतीश को चुनौती, बिहार में गरजे ओवैसी

Today Bihar Latest News in Hindi तेजस्वी यादव के पिता बनने की खबर पर बहन मीसा भारती ने लोगों को सही जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील यादव ने प्रेस वार्ता कर उप मुख्यमंत्री को घेरा। पढ़िए बिहार की आज की टॉप ब्रेकिंग और बड़ी खबरें...

By Jagran NewsEdited By: Yogesh SahuPublished: Sun, 19 Mar 2023 10:04 PM (IST)Updated: Sun, 19 Mar 2023 10:04 PM (IST)
Today Top Bihar News: सुशील मोदी के तेजस्वी यादव से सवाल और CM नीतीश को चुनौती, बिहार में गरजे ओवैसी
बिहार की आज 19 मार्च 2023 की टॉप ब्रेकिंग और बड़ी खबरें

ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली/पटना। आज का दिन बिहार राज्य के लिए काफी हलचल से भरा रहा। तेजस्वी यादव के पिता बनने की खबर पर उनकी बहन मीसा भारती ने लोगों को सही जानकारी दी। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील यादव ने प्रेस वार्ता कर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को घेरा। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आरोपों का खंडन करने की चुनौती दी।

prime article banner

सुशील मोदी के तेजस्वी यादव से सवाल और CM नीतीश को चुनौती, कहा- डिप्टी सीएम को बर्खास्त या मेरे आरोप खारिज करें

राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोप लगाया है। रविवार को प्रेस वार्ता कर मोदी ने कहा कि बगैर को कारोबार किए लालू यादव के रेल मंत्री रहते 52 संपत्ति वाली एबी एक्सपोर्ट कंपनी के मालिक तेजस्वी यादव बन गए। एबी एक्सपोर्ट ने आज तक न तो कोई व्यापार किया और न ही इसका कोई टर्नओवर है, न ही कोई कर्मचारी है। इस कंपनी ने केवल एक काम किया, तेजस्वी के लिए संपत्ति खरीदी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

'पीटे जा रहे बिहारी'- सुधाकर सिंह का तमिलनाडु हिंसा को लेकर नीतीश पर हमला, बोले- सवाल सत्ता से है शख्स से नहीं

बिहार के पूर्व कृषि मंत्री और राजद विधायक सुधाकर सिंह ने साफ कहा है कि वे जनता के मुद्दे उठाते हैं और उठाते रहेंगे। सवाल सत्ता से ही पूछा जाना चाहिए। हम जो भी सवाल उठाते हैं, वह किसी व्यक्ति से नहीं; बल्कि पद से करते हैं। उन्होंने कहा कि यह कह देना कि बिहारी बाहर पीटे नहीं जा रहे, यह अनैतिक होगा। सच यही है कि बिहारी काम की तलाश में बाहर जा रहे हैं और विभिन्न प्रदेशों में पीटे जा रहे हैं। उन्होंने यह बात अनुमंडल के गोह प्रखंड के डाढ़ा गांव में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राजेंद्र सिंह के आवास पर कही। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

'भ्रष्टाचारियों के लिए बुलडोजर तैयार'- विजय सिन्हा की दो टूक, लखीसराय में बोले- बिहार में बनेगी BJP की सरकार

लखीसराय के विधायक सह बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि बिहार में अगली सरकार बीजेपी की बनेगी। सरकार बनने से पहले ही भ्रष्टाचारियों के लिए बुलडोजर तैयार है। महागठबंधन की सरकार में हत्या, लूट, बलात्कार, प्रशासनिक अराजकता के शिकार लोगों के आवेदन पर संज्ञान लेकर स्पीडी ट्रायल चलाकर भ्रष्टाचार और अपराधियों को संरक्षण देने वालों की संपत्ति जब्त होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्सी के लिए भ्रष्टाचारी से हाथ मिला लिए हैं। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मुजफ्फरपुर: तमिलनाडु हिंसा के फर्जी वीडियो वायरल मामले में कच्ची-पक्की से एक गिरफ्तार, यूट्यूबर ने की थी कॉल

तमिलनाडु हिंसा मामले में पिछले दिनों हिंसक वीडियो बनाकर प्रसारित करने के मामले के तार मुजफ्फरपुर से भी जुड़ गए हैं। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, रविवार को तिरुपुर जिले के साइबर क्राइम थाने की तीन सदस्यीय टीम सदर थाने पर पहुंची। टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष ए चित्रा देवी कर रही थीं। सदर थानेदार सत्येंद्र मिश्रा को वस्तुस्थिति से अवगत कराने के बाद कच्ची-पक्की शेरपुर कोल्ड स्टोर चौक के समीप छापेमारी कर एक युवक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपित की पहचान हथौड़ी थाना क्षेत्र के बरहद गांव निवासी देवी लाल सहनी के पुत्र उपेन्द्र सहनी के रूप में हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

असदुद्दीन ओवैसी सीमांचल में नीतीश-PM मोदी और चीन पर बरसे, AIMIM छोड़ RJD में गए चारों विधायकों को कहा 'गद्दार'

सीमांचल अधिकार यात्रा के क्रम में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी शनिवार की शाम कोचाधामन प्रखंड के भट्टा हाट कोचाधामन पहुंचे। इस दौरान यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सीमांचल की बदहाली पर फोकस करते हुए कहा कि सीमांचल की विकास की लड़ाई मैं लड़ूंगा। सीमांचल आज हर क्षेत्र में बदहाल है, वर्षों से यहां कई पुल पुलिया अधूरा पड़ा है। महागठबंधन की सरकार आंख मूंद लिए हुए हैं। सीमांचल के साथ शुरू से ही बेइमानी हो रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गोपालगंज: आभूषण व्यवसायी पर फायरिंग में तीन गिरफ्तार, युवती को ब्लैकमेल करने को लेकर चलाई गई थी गोली

गोपलगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के समीप बीते 16 मार्च को बाइक सवार तीन युवकों ने बाइक सवार स्वर्ण व्यवसायी पर पांच गोलियां दाग दी थीं। घटना के बाद पुलिस ने जख्मी स्वर्ण व्यवसायी के बयान पर तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी करने के साथ ही वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सारण: गड़खा में महिला की अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी, पोस्‍टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्‍पताल भेजा शव

गड़खा थाना क्षेत्र के एनएच 722 पर अलोनी बाजार के समीप एक लाइन होटल के पीछे बनवारीडीह जाने वाली सड़क पर पुलिया के नीचे एक महिला का शव रविवार की सुबह में बरामद किया गया। घटनास्थल के मुआयना में से पता चलता है कि महिला की किसी अन्य जगह पर हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को यहां फेंक दिया गया है और यहीं पर शव को जलाने की कोशिश की गई है, ताकि उसकी पहचान न हो सके। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें पढ़ें

तेजस्वी यादव के पिता बनने पर क्यों बोलीं बहन मीसा, खुशी और शुभकामनाओं को अभी रोक कर रखिए

तेजस्वी यादव के पिता बनने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। खबर है कि बिहार के डिप्टी सीएम की पत्नी राजश्री ने दिल्ली में एक बच्ची को जन्म दिया है। इंटरनेट पर यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। हालांकि, लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने इन खबरों को लेकर ट्वीट किया और लोगों से अभी रुकने को कहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Manish Kashyap से देर रात तक हुई पूछताछ, तमिलनाडु पुलिस भी पहुंची; फर्जी वीडियो समेत 10 कांडों में केस दर्ज

बेतिया में आत्मसमर्पण करने के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप को बिहार पुलिस पटना लेकर आ गई है। शनिवार की शाम पटना आने के बाद आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने उससे पूछताछ की जो देर रात तक चली। ईओयू अधिकारियों के अनुसार, मनीष कश्यप को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईओयू कोर्ट से उसे रिमांड पर लेने की अर्जी भी देगी। इस बीच, फर्जी वीडियो मामले की जांच को लेकर तमिलनाडु पुलिस की टीम एक बार फिर पटना आई है। मनीष कश्यप की रिमांड मिली तो ईओयू के साथ तमिलनाडु पुलिस भी फर्जी वीडियो मामले में उससे पूछताछ कर सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.