Move to Jagran APP

सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, दर्जनभर घायल

जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे

By JagranEdited By: Published: Thu, 30 May 2019 12:34 AM (IST)Updated: Thu, 30 May 2019 06:29 AM (IST)
सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, दर्जनभर घायल
सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, दर्जनभर घायल

जाटी, पुनपुन/फतुहा/बिहटा। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में बुधवार को तीन युवकों की मौत हो गई वहीं, आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये हादसे गौरीचक, बिहटा, फतुहा और पुनपुन में हुए। गौरीचक थाना क्षेत्र के खैरा के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। घटना बिहटा-सरमेरा पथ पर मंगलवार की रात को हुई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक पर सवार जख्मी लोगों को इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा गया। जानकारी के अनुसार नौबतपुर थाना के हादमपुर निवासी प्रमोद पासवान का पुत्र ऋषि कुमार किसी कार्यवश गौरीचक आया था। वह रात के 10 बजे अपने घर लौट रहा था। खैरा के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से उसकी आमने-सामने से टक्कर हो गई। उस बाइक पर तीन लोग सवार थे। टक्कर के बाद सभी सड़क किनारे गिर पड़े। इस हादसे में ऋषि की मौत मौके पर ही हो गई। सूचना मिलने पर गौरीचक पुलिस मौके पर पहुंची औऱ जख्मी धनरुआ के जैतीचक निवासी कालेंद्र पासवान, नासिमन दास और चंद्रदेव पासवान को इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा गया। एसएचओ गौरीचक साकेत कुमार ने बताया कि कालेंद्र पासवान की मौत इलाज के दौरान हो गई है। बाइक सवार युवक ने मौके पर ही तोड़ा दम, युवती घायल

loksabha election banner

फतुहा फोरलेन पर सुपनचक गाव के समीप बुधवार को अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। साथ ही बाइक पर सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे आनन-फानन में इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा गया। मौके पर पहुंची फतुहा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पटना भेज दिया। मृतक की पहचान अबतक नहीं हो पाई है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। घटना को अंजाम देनेवाले वाहन चालक की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। बिहटा-लई मार्ग में कार-ट्रैक्टर में टक्कर, तीन गंभीर

बिहटा-लई मुख्य मार्ग में बुधवार को कालीगंज मोड़ के समीप एक ट्रैक्टर ने विपरीत दिशा से आ रही कार में टक्कर मार दिया, जिससे वो पलट गई। दुर्घटना में कार पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। कार में फंसे जख्मी लोगों को किसी तरह ग्रामीणों ने निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल की पहचान बिहटा के बभनलाई निवासी वकील यादव(55) और उनके दो पुत्र जीवनकांत कुमार(22) और जीवनदीप कुमार(18)के रूप में हुई। घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है। फरार चालक की तलाश की जा रही है। वकील यादव बिहटा से अपनी ऑल्टो कार से घर के लिए निकले थे। पिकअप की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी

एसएच एक पर चंदासी मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार को इलाज के लिए पटना भेजा गया। घटना के बाद वैन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मसौढ़ी के मालिकाना निवासी मो. निज़ामुद्दीन आलू के थोक व्यापारी हैं। वह अपनी बाइक से पटना से लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। गौरीचक एसएचओ साकेत कुमार ने बताया कि वैन चालक की तलाश की जा रही है। सड़क दुर्घटना में छह लोग घायल, एक गंभीर

दनियावा-जीवनचक खरभैया-परसन विगहा ग्रामीण पथ में बुधवार की शाम हुए सड़क दुर्घटना में भाभी-ननद समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों में एक कि स्थिति गंभीर बताई जाती है। बुधवार की शाम शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के परसन विगहा और खरभैया गाव से यात्रियों को लेकर दनियावा बाजार जा रहा था। जीवनचक से आगे बढ़ते ही काजी बिगहा भट्टा के समीप अनियंत्रित होकर ऑटो सड़क किनारे पलट गया। घायलों में नालंदा जिला के नगरनौसा थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गाव निवासी सोनी देवी (26वर्ष), सरथुया निवासी श्वेता देवी (24वर्ष)दोनों ननद भौजाई, सोहपर निवासी अरविंद प्रसाद (35 वर्ष), तोप निवासी नीतू कुमारी और फतुहा निवासी सुनाई चौधरी का पुत्र रौशन और गोलू कुमार का नाम शामिल है। घायलों में अरविंद प्रसाद की स्थिति काफी गंभीर बताई जाती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.