Move to Jagran APP

पटना में बड़ा हादसा: राहगीरों को कुचलते 30 फीट खाई में पलटी बस; तीन मरे, 25 घायल

पटना से समस्‍तीपुर के रोसड़ा जा रही एक बस असंतुलित होकर 30 फीट गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 25 लोग घायल हो गए। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें खबर।

By Kajal KumariEdited By: Published: Fri, 26 Oct 2018 12:52 PM (IST)Updated: Fri, 26 Oct 2018 11:42 PM (IST)
पटना में बड़ा हादसा: राहगीरों को कुचलते 30 फीट खाई में पलटी बस; तीन मरे, 25 घायल
पटना में बड़ा हादसा: राहगीरों को कुचलते 30 फीट खाई में पलटी बस; तीन मरे, 25 घायल

पटना [जेएनएन]। पटना के मीठापुर बस स्टैंड से रोसड़ा (समस्तीपुर) जा रही दरबार रथ सर्विसेज की बस शुक्रवार की दोपहर गांधी सेतु के समीप धनुकी मोड़ पर राहगीरों को कुचलते हुए 30 फीट नीचे गड्ढे में गिर गई। हादसे में दो राहगीर और बस की छत पर बैठे यात्री की मौत हो गई। वहीं, 25 यात्री घायल हो गए।
मृतकों की पहचान दरभंगा के कुशेश्वर स्थान रामपुर निवासी कन्हैया झा (25), उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पुराणपुर निवासी मो. यूनुस (65) और समस्तीपुर के सिंघिया निवासी जयश्री पासवान (35) के रूप में हुई है। घायलों का इलाज एनएमसीएच में कराया जा रहा है। बस से नियंत्रण खोते ही चालक और खलासी कूदकर भाग निकले। पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटनाग्रस्त बस जब्त कर ली गई है। प्रथमदृष्ट्या माना जा रहा है कि स्टीयङ्क्षरग फेल होने के कारण बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

loksabha election banner

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई दुर्घटना
मीठापुर बस स्टैंड के गेट नंबर दो से सुबह 11:35 बजे बस निकली। 70 यात्रियों को बैठाने की क्षमता वाली बस में लगभग 50 लोग सवार थे। एनएच पर लगे सीसी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। सीसीटीवी कैमरे को देखने से पता चला कि जीरो माइल से धनुकी मोड़ जाने के क्रम में बस एक कार को ओवरटेक आगे बढ़ी और चालक ने नियंत्रण खो दिया।
बस बाएं फ्लैंक पर थी और विपरीत दिशा से मो. यूनुस और कन्हैया साथ में चलते हुए आगे आ रहे थे। उनके पीछे एक व्यक्ति मोबाइल से बात करते हुए पैदल चल रहा था। अचानक तीनों की नजर बस पर पड़ी। मोबाइल से बात कर रहा शख्स भागते हुए डिवाइडर को पार कर दूसरी फ्लैंक पर चला गया, जबकि यूनुस और कन्हैया बस की चपेट में आ गए। इसके बाद बस रेलिंग को तोड़ते हुए 30 फीट नीचे गड्ढे में गिर गई।

टक्कर से गिरा बिजली का टावर
बस गड्ढे में गिरने के क्रम में बिजली के टावर से टकरा गई जिससे 1.32 लाख केवी लाइन का टावर का आधा हिस्सा मुड़कर सड़क पर गिर पड़ा। ये गनीमत थी कि सड़क से टकराते ही विद्युत आपूर्ति ठप हो गई, नहीं तो बस में करंट दौड़ सकती थी। सड़क पर टावर गिरने से एक लेन पूरी तरह से बंद हो गया। इसके कारण गांधी सेतु की ओर जाने वाले रास्ते पर जाम गहरा गया।
खिड़की के शीशे तोड़कर बाहर निकाले गए लोग
बस के गड्ढे में गिरते ही चीख-पुकार की आवाजें गूंजने लगीं। स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। घायलों के मुताबिक, बस चार बार पलटी थी। उसके चक्के ऊपर थे। स्थानीय लोगों ने खिड़की के शीशे तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। तब मालूम हुआ कि छत पर बैठे यात्री (जयश्री पासवान) की नीचे दबने से मौत हो गई। स्थानीय नागरिकों ने सवारी गाडिय़ों को रोका और घायलों को उसमें बिठाकर अस्पताल भेजा।
इस बीच ट्रैफिक, आलमगंज और अगमकुआं थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम कुमार रवि, एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हालात का जायजा लेने आए। राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई। तब तक दर्जनभर यात्रियों को अस्पताल भेजा जा चुका था।

मृतकों के परिजनों को मिलेगा चार लाख का मुआवजा
पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि बस हादसे में मरे तीनों मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर कराया जा रहा है।

मृतकों की सूची
1. कन्हैया झा (35 वर्ष) : पिता- चंद किशोर झा, रामपुर कलौंजा (दरभंगा)
2. मो. अयूब (63 वर्ष) : पीलीभीत (उत्तर प्रदेश)
3. जय श्री पासवान: पिता- श्री पासवान, महेश सिंघिया (समस्तीपुर)
घायलों की सूची :
1. मंचित पंडित, पिता- रामस्वरूप पंडित, हरीपुर, कदराबाद, बछवाड़ा, बेगूसराय
2. किशोर पंडित, 35 वर्ष, दलसिंहसराय
3. रामनाथ पंडित, सरयुग पंडित, हरिपुर, कदराबाद, बेगूसराय
4. चंदवती देवी, पति- लक्ष्मी महतो, चिरांदीपुर, बेगूसराय
5. राहुल कुमार, पिता- सीता राम महतो, दलसिंहसराय, समस्तीपुर
6. रूपम देवी, पति सुरेश राय, दलसिंहसराय, समस्तीपुर
7. मुस्कान, 6 वर्ष, पति सुरेश राय, दलसिंहसराय, समस्तीपुर
8. काजल कुमारी, दस वर्ष, पति सुरेश राय, दलसिंहसराय, समस्तीपुर
9. सपना कुमारी, चार वर्ष, पति सुरेश राय, दलसिंहसराय, समस्तीपुर
10. सोनम कुमारी, पति सुरेश राय, दलसिंहसराय, समस्तीपुर
11. लक्ष्मी महतो, दलसिंहसराय, समस्‍तीपुर
12. अमरनाथ ठाकुर, 50 वर्ष, दलसिंहसराय
13. बबुंदर, 20 वर्ष, श्री ठाकुर, मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश
14. टुनटुन, 36 वर्ष, रहुआ, समस्तीपुर
15. राहुल, 20 वर्ष, पिता सीता राम महतो, दलसिंहसराय, समस्तीपुर
16. नेहा देवी, 24 वर्ष, पति जगमोहन चौधरी, कुशेश्वर स्थान, दरभंगा
17. सत्यम कुमार, ढाई साल, घिरनी, कुशेश्वर स्थान, दरभंगा
18. जगमोहन राय, 32 वर्ष, घिरनी, कुशेश्वर स्थान, दरभंगा
19. गणेश पासवान, 36 वर्ष, देवधा, समस्तीपुर
20. मुकेश पंडित, 30 वर्ष, पिता-दुखराम पंडित, विशुनपुर, उजियारपुर
21. रामनाथ पंडित, कजराबाद, बेगूसराय
22. रत्नेश कुमार ठाकुर, 45 वर्ष, दलसिंहसराय
23. सुरेश राय, 30 वर्ष, दलसिंहसराय, समस्तीपुर
24. अभिषेक, 29 वर्ष, दलसिंहसराय
 व अन्य


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.