बेहद खतरनाक है बिहार के कई जिलों से गुजरने वाली ये नेशनल हाइवे, हर दिन ले रही राहगीरों की जान

एनएचएआइ के अधीन 2649 किमी सड़कों का आडिट किया जाना है। एनएचएआइ ने अब तक 1248 किमी आडिट का काम पूरा कर लिया है। बाकी 1360 किमी एनएच का आडिट किया जा रहा है। इसमें कई चौंकानेवाली बातें सामने आ रही हैं।