Move to Jagran APP

Bihar Sadan: नई दिल्‍ली में सीना तान खड़ा हुआ बिहार, इस इमारत की खासियत जान कहेंगे वाह

बिहार सदन के 89 कमरे डबल बेड और 19 सिंगल बेड वाले। दो वीवीआइपी सुइट और आठ वीआइपी सुइट भी बने हैं। कैफेटेरिया में एक साथ 180 लोग खाना खा सकेंगे। मल्टीपर्पस हाल में दो सौ लोगों का जुटान संभव हो सकेगा

By Vyas ChandraEdited By: Published: Tue, 22 Jun 2021 10:50 AM (IST)Updated: Tue, 22 Jun 2021 10:50 AM (IST)
Bihar Sadan: नई दिल्‍ली में सीना तान खड़ा हुआ बिहार, इस इमारत की खासियत जान कहेंगे वाह
दिल्‍ली में बने बिहार सदन का नमूना। फाइल फोटो

पटना, राज्य ब्यूरो।  दिल्ली के द्वारका में बना बिहार सदन (Bihar Sadan in New Delhi) कई मायने में खास है। दस मंजिले इस भवन का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से सोमवार को उद्घाटन किया। उसमें 89 कमरे डबल बेड वाले हैं। साथ ही 19 सिंगल बेड वाले कमरे हैं। साथ इसमें दो वीवीआइपी और आठ वीआइपी सुइट (VVIP and VIP Suits) हैं। कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बिहार सदन में एक साथ 224 वाहनों के पार्किंग की भी व्यवस्था है।

loksabha election banner

दो सौ लोगों के बैठने वाला मल्‍टीपरपस हाल 

भवन निर्माण विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर को जोड़ कुल दस फ्लोर में बना है बिहार सदन। इसका कुल क्षेत्रफल  86,111 वर्गफीट है तथा बिल्टअप एरिया 1,73,870 वर्गफीट है। बिहार सदन नें दो सौ लोगों के बैठने की क्षमता वाला मल्टीपर्पस हाल (Multi Purpose Hall) है। वहीं कैफेटेरिया में एक साथ 180 लोगों को खाना परोसा जा सकता है। ग्राउंड फ्लोर के बड़े हिस्से में लैंडस्केपिंग की गई है। 

बिहार के बाहर पहला अत्‍याधुनिक भवन  

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मई 2018 में बिहार सदन का शिलान्यास किया था। उद्घाटन समारोह में मौजूद भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यह पहला मौका है जब इस प्रकार के अत्याधुनिक भवन का निर्माण राज्य सरकार ने बिहार के बाहर किया है। इसकी निर्माण लागत 78 करोड़ रुपये है।

मुख्‍यमंत्री ने 73 भवनों का किया शिलान्‍यास 

बता दें कि मुख्‍यमंत्री ने सोमवार को बिहार सदन समेत 21 विभागों के कुल 169 भवनों का उद्घाटन वीडियो कान्‍फ्रेसिंग के माध्‍यम से किया। इन भवनों की कुल लागत 1411 रुपये है। इस अवसर पर उन्‍होंने 12 विभागों के 73 भवनों का शिलान्‍यास भी किया था। इनकी लागत करीब सवा सात सौ करोड़  है। मालूम हो कि दिल्‍ली में पहले से बिहार भवन एवं बिहार निवास हैं। अब बिहार सदन हो जाने से और सहूलियत होगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.