Move to Jagran APP

अपराधियों के हाथ ही बन जाएंगे उनके गले की फांस, बिहार पुलिस जल्‍द करने जा रही है बड़ा काम

क्राइम कंट्रोल की कवायद में जुटी बिहार पुलिस एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। इसके तहत अपराधियों की उंगलियों और हथेली के निशान लिए जाएंगे। उनका डाटाबेस बनेगा। इसके लिए सभी जिले में वर्क स्‍टेशन का निर्माण कराया जाएगा।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Tue, 26 Apr 2022 10:03 AM (IST)Updated: Tue, 26 Apr 2022 10:03 AM (IST)
अपराधियों के हाथ ही बन जाएंगे उनके गले की फांस, बिहार पुलिस जल्‍द करने जा रही है बड़ा काम
पुलिस लेगी अपराधियों का फिंगरप्रिंट। सांकेतिक तस्‍वीर

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस अपराधियों के फिंगर प्रिंट का डाटाबेस (Database of Finger Print) बनाएगी। इसके लिए राज्य के सभी जिलों में वर्क स्टेशन (Work Station) बनाया जाएगा। वर्क स्टेशन के लिए विभिन्न जिलों के 27 सब-इंस्पेक्टर को प्रशिक्षित किया गया है। पुलिस मुख्यालय (Police Headquarter) के अनुसार, नेशनल आटोमेटेड फिंगर प्रिंट आइडेंटिफिकेशन  सिस्टम (एनएएफआइएस) परियोजना के तहत रेल समेत सभी 44 जिलों में यह काम होना है। इसमें अपराधियों की उंगलियों के साथ हथेलियों का निशान लिया जाएगा। इसके लिए वर्क स्टेशन पर स्कैनर लगाए जाएंगे। फिलहाल छह वर्क स्टेशन का काम पूरा कर लिया गया है, जल्द ही अन्य 38 जगहों पर वर्क स्टेशन का काम पूरा होगा। इसके बाद अगले चरण में थाना स्तर पर फिंगर प्रिंट लेने की व्यवस्था की जाएगी। 

loksabha election banner

ऐसे काम करेगा वर्क स्टेशन 

सबसे पहले वर्क स्टेशन पर अपराधियों की उंगलियां व हथेली स्कैन की जाएगी। यह वर्क स्टेशन सीसीटीएनएस नेटवर्क से जुड़ा होगा जिससे यह राज्य के फिंगर प्रिंट ब्यूरो के डाटा बेस में चला जाएगा। साथ ही नेशनल डाटा बैंक में भी फिड हो जाएगा। इसके बाद आपराधिक घटना में अगर कहीं फिंगर प्रिंट के निशान मिलते हैं, तो इसे डाटा बेस में मौजूद फिंगर प्रिंट से मिलान कराया जाएगा। 

हर थाने के दो अफसरों को फोटो-वीडियो ट्रेनिंग

इसके अलावा पुलिस अफसरों को फोटो व वीडियोग्राफी के साथ गवाहों की रिकार्डिंग के लिए भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। पुलिस के फोटो ब्यूरो द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हर थाना के दो अफसरों को इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है। अबतक 729 अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारियों को इसका प्रशिक्षण दिया गया है। गंभीर कांडों के अनुसंधान में मदद के लिए नौ रेंज में क्षेत्रीय फोटो इकाई की स्थापना की जा रही है। 

  • अपराधियों के फिंगर प्रिंट का बनेगा डाटाबेस
  • सभी जिलों में बनेगा वर्कस्टेशन
  • वर्कस्‍टेशन पर स्‍कैन की जाएगी अपराधियों की उंगलियां और हथेली
  • वर्क स्‍टेशन पर लगाया जाएगा स्‍कैनर 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.