बिहार में अभी सुबह-शाम ज्‍यादा सताएगी ठंड, दिन व रात के तापमान में काफी अंतर ...जानिए मौसम का हाल

Bihar Weather Today मौसम सर्द है। अलसुबह कई जिले में घने कोहरे छाए रहे। हैं। इस कारण सुबह में दृश्‍यता कम रहने के कारण वाहन चालकों को परेशानी हुई। हालांकि सुबह से ही राजधानी समेत अन्‍य जगहों पर सूरज की रोशनी बिखर रही है।