'2024 के बाद नोटों पर दिखेगी मोदी की तस्वीर', राहुल के बहाने तेजस्वी का भाजपा पर निशाना

तेजस्वी ने कहा कि राजद दो दशकों से कांग्रेस की सहयोगी रही है। ये डरने का नहीं लड़ने का वक्त है। मैं अदालत के आदेश पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा लेकिन देश के लोग राहुल गांधी के साथ किए जा रहे व्यवहार के पीछे की वजह को समझ रहे हैं।