Move to Jagran APP

विधायकों को लेकर तेजस्‍वी यादव पहुंचे लालू के पास, बोले-बिहार में सत्‍ता से काफी दूर नहीं हैं हम

बिहार विधानसभा अध्‍यक्ष के कक्ष से विधायकों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। यहां राजद सुप्रीमो ने सभी विधायकों का स्‍वागत किया। मौके पर राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह तेज प्रताप यादव भी थे।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Wed, 29 Jun 2022 05:15 PM (IST)Updated: Wed, 29 Jun 2022 09:56 PM (IST)
विधायकों को लेकर तेजस्‍वी यादव पहुंचे लालू के पास, बोले-बिहार में सत्‍ता से काफी दूर नहीं हैं हम
राजद में शामिल विधायकों के साथ लालू प्रसाद व तेज प्रताप यादव। जागरण

पटना, आनलाइन डेस्‍क। राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) में एआएमआइएम के चार विधायकों के शामिल होने की सूचना विधानसभा अध्‍यक्ष को देने के बाद तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) सभी को लेकर अपनी मां पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के लिए चले। इस दौरान उन्‍होंने खुुद गाड़ी की ड्राइविंग सीट संभाली। उन्‍हें 10 सर्कुलर रोड लेकर आए। तेजस्‍वी यादव के साथ पहुंचे विधायकों का राबड़ी आवास (Ex CM Rabri Devi Residence) पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (RJD Supremo Lalu Prasad) ने स्‍वागत किया। उन्‍हें पार्टी का गमछा पहनाया। मौके पर लालू के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव भी थे। सभी के चेहरे पर खुशियां साफ झलक रही थी।  

loksabha election banner

हमें सत्‍ता का लालच नहीं लेकिन उन्‍हें है...

इससे पहले बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को जनादेश दिया। ले‍किन बेइमानी करके और चोर दरवाजे से ये लोग सत्‍ता में आ गए। फिर भी बेइमानी के बाद भी आज राजद बिहार का सबसे मजबूत दल और विपक्षी पार्टी है। हमलोग सत्‍ता से काफी दूर नहीं हैं। ले‍किन हमें सत्‍ता का लालच नहीं है। हालांकि सत्‍ता का लालच औरों को है। वह दिखता भी है।  वे एक-दूसरे को बेइज्‍जत कर रहे हैं फिर भी साथ बने हुए हैं। यह दिखाता है कि उनमें सत्‍ता का कितना लालच लोभ है।

ओवैसी की पार्टी के विधायकों को तोड़ने की बात पर उन्‍होंने कहा कि यह तो एक विचारधारा की बात है। जनता की मांग है, समय की मांग है उससे ये लोग जुड़े हैं।  

(विधानसभा से विधायकों को लेकर निकले तेजस्‍वी यादव। )

देश में चल रही दो विचारधारा की लड़ाई 

नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि देश में दो विचारधारा की लड़ाई है। एक ओर अहिंसा, अमन-चैन, देश के उत्‍थान और विकास में विश्‍वास रखने वाले हैं तो दूसरी ओर वैमनस्‍यता वाले हैं। जीत हमारी ही होगी। बिहार में भाजपा को दूसरे नंबर की पार्टी बनाकर झटका देने की बात पर तेजस्‍वी ने कहा, हम क्‍या झटका देंगे। एनडीए के लोग तो खुुद झटका-झटका खेेल रहे हैं।   


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.