Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Tej Pratap Yadav: भागवत कथा सुनने के लिए लालू यादव को क्यों बुलाया? बेटे तेज प्रताप ने खुद दिया जवाब

Bihar Politics राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमने मेरे पिता मेरे भाई और पूरे बिहार के लोगों के स्वास्थ्य के लिए इस कथा का आयोजन किया है। मैं चौथी बार इस कथा का आयोजन कर रहा हूं। मैं मुख्यमंत्री से भी कहूंगा कि अगर वह इस कथा को सुनना चाहते हैं तो मेरे आवास पर जरूर आएं।

By Sanjeev Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 05 Sep 2024 10:55 AM (IST)
Hero Image
लालू यादव और तेज प्रताप यादव ( ANI)

एएनआई, पटना। Bihar Political News Today: आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर भगवत गीता पाठ का आयोजन किया। इस कथा को सुनने के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव खुद पहुंचे। लालू यादव इस दौरान काफी ध्यान लगाकर कथा सुनते नजर आए। वहीं तेज प्रताप यादव भी उनके बगल में बैठे नजर आए।

वहीं कुछ देर कथा सुनने के बाद तेज प्रताप यादव मीडिया के सामने आए और उन्होंने बताया कि आखिर भगवत कथा का आयोजन उन्होंने क्यों करवाया? पिता लालू यादव को उन्होंने निमंत्रण क्यों दिया?

पिता, भाई और पूरे बिहार के स्वास्थ्य के लिए के लिए कराया भागवत कथा

तेज प्रताप यादव ने बताया कि हमने मेरे पिता लालू प्रसाद यादव, मेरे भाई तेजस्वी यादव और पूरे बिहार के लोगों के स्वास्थ्य के लिए इस कथा का आयोजन किया है। तेज प्रताप ने बताया कि यह पहली बार नहीं हो रहा बल्कि मैं चौथी बार इस कथा का आयोजन कर रहा हूं।

तेज प्रताप यादव ने सीएम नीतीश को भी दिया न्योता

तेज प्रताप ने मीडिया से बात करने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी कथा का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से भी कहूंगा कि अगर वह कथा में आना चाहते हैं, आ सकते हैं। मैं अन्य दल के लोगों से भी कहूंगा कि वह आना चाहते हैं तो आ सकते हैं।

तेज प्रताप यादव ने बताया लालू को कथा सुनने के लिए क्यों बुलाया?

तेज प्रताप यादव ने कहा कि पिता जी के आने से माहौल अच्छा हो गया। जिनके माता-पिता और बच्चे साथ में बैठकर कथा सुनते हैं, उनका जीवन वैसे ही सफल हो जाता है। मैं बिहार के सभी लोगों को आमंत्रित करता हूं कथा सुनने के लिए।

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: इधर चिराग बने राष्ट्रीय अध्यक्ष तो उधर चाचा पारस ने भी चल दी नई चाल, नए दांव से सियासत हुई तेज

Chirag Paswan: चिराग को संतुलित करने के लिए BJP बढ़ा रही है पारस का भाव, अंदर की कई बातें आईं सामने