Talat Aziz: तलत अजीज बोले- खेलता था क्रिकेट, मुंबई में आकर गायकी और अदाकारी में रम गया

बिहार दिवस के मौके पर पटना पहुंचे लोकप्रिय गजल गायक तलत अजीज ने राज्य से जुड़ी यादों को साझा किया। उन्होंने कहा कि 42 साल पहले बिहार से जो रिश्ता बना वो आज भी कायम है। यहां के बच्चों को वह ऑनलाइन गायकी भी सिखा रहे हैं।