Move to Jagran APP

Pulwama Terror Attack: '56 इंच' की बात करनेवाले नेताओं को सुशील मोदी ने ललकारा

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने पुलवामा आतंकी हमला के मामले में 56 इंच की बात करनेवाले महागठबंधन के नेताओं को ललकारा है। लालू प्रसाद यादव पर भी भड़ास निकाली है।

By Rajesh ThakurEdited By: Published: Sat, 16 Feb 2019 04:18 PM (IST)Updated: Sat, 16 Feb 2019 10:42 PM (IST)
Pulwama Terror Attack: '56 इंच' की बात करनेवाले नेताओं को सुशील मोदी ने ललकारा
Pulwama Terror Attack: '56 इंच' की बात करनेवाले नेताओं को सुशील मोदी ने ललकारा

पटना [जेएनएन]। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने पुलवामा आतंकी हमला के मामले में 56 इंच की बात करनेवाले महागठबंधन के नेताओं को ललकारा है। उन्होंने कहा कि भाजपा और राजग सरकार ने अपने कई कार्यक्रम कैंसिल कर दिये हैं, जबकि विरोधी दल के कुछ नेता इस विषम परिस्थिति में भी ओछी बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की धरती से संचालित कट्टरपंथी इस्लामी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले में 44 जवानों की शहादत के बाद आज पूरे देश में गहरा रोष और शोक है। 

loksabha election banner

सुशील मोदी ने कहा कि जिस वक्त राजनीति से ऊपर उठकर आतंकियों और उनके सरपरस्तों की निंदा करने में एकजुटता दिखानी चाहिए थी। लेकिन, ऐसे वक्त में कुछ लोग 56 इंच के सीने की बात कर अपने घटियापन का इजहार कर रहे हैं। यही लोग सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने में भी आगे थे।

उन्होंने कहा कि पुलवामा में भीषण आतंकी हमले के बाद ट्विटर पर जो दो मुखर लोग चुप हैं, उनके नाम हैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और राजद प्रमुख लालू प्रसाद। वे दोनों न जैश-ए-मोहम्मद की निंदा कर सकते हैं और न ही आतंकवाद के शिकार सुरक्षा बल और भारत सरकार के साथ खड़े होने का हौसला रखते हैं। उन्होंने कहा कि संकट के समय ही पता चलता है कि असली दोस्त कौन है। 

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद महागठबंधन के नेताओं ने कड़ी निंदा करते हुए इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा था। महागठबंधन के नेताओं में शामिल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी, कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने कहा ​था कि कहां गया पीएम का 56 इंच का कलेजा? सरकार के साथ वे लोग खड़े हैं, लेकिन वे कड़ी कार्रवाई तो करे। 

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने शुक्रवार को कहा कि 56 इंच के सीना वाले लोग अब तक क्यों नहीं कार्रवाई कर रहे हैं। जब तक कि वो 420 आतंकियों के सिर काटकर नहीं लाएंगे, तब तक जनता का गुस्सा शांत नहीं होगा। मांझी ने कहा कि जुमलेबाजी से देश नहीं चलता है। 

वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कटिहार में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि पीएम कहते थे कि 56 इंच का सीना और एक के बदले 10 सिर लाएंगे। लेकिन चुनाव के बाद खुद बिरयानी खाने के लिए पाकिस्तान चले गए। जबकि, कांग्रेस के प्रेमचंद मिश्रा ने कहा था कि केंद्र सरकार अपना 56 इंच का कारनामा दिखाए। ऐसे में डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने इन नेताओं पर पलटवार करते हुए लालू प्रसाद की तुलना पाक पीएम इमरान खान से की। कहा कि पुलवामा आतंकी मामले पर दोनों ने ही ट्वीट नहीं किया है, चुप्पी साधे हुए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.