Move to Jagran APP

देश और बिहार के विकास के लिए ज्ञान साझा करें छात्र, ब्रिटिश संसद में बोले नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव

ब्रिटिश संसद में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भारतीय मूल के राजनेताओं शोधार्थियों और व्‍यवसायियों को संबोधित किया। यहां उन्‍होंने भारत और ब्रिटेन के रिश्‍ते की मजबूती समेत बिहार और देश के विकास पर चर्चा की।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Tue, 24 May 2022 02:00 PM (IST)Updated: Tue, 24 May 2022 04:58 PM (IST)
देश और बिहार के विकास के लिए ज्ञान साझा करें छात्र, ब्रिटिश संसद में बोले नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव
ब्रिटिश पार्लियामेंट में उपस्थित नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव। फोटो-टि्वटर

पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ब्रिटिश पार्लियामेंट (British Parliament) में एनआइएसएयू (NISAU) की ओर से आयोजित गोष्ठी में भारतीय मूल के सांसदों, शोधार्थियों, व्यवसायियों, प्रोफेसरों और भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। भारत-ब्रिटेन संबंधों (Indo-British Relation) को और बेहतर बनाने के अलावा प्रजातांत्रिक मूल्यों, न्याय,  समता और अभिव्यक्ति‍ की आजादी के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।

loksabha election banner

राजद नेता ने कहा-तेजस्‍वी ने बढ़ाया भारत का मान 

ब्रिटिश पार्लियामेंट में भारतीय मूल के विधार्थियों के साथ संवाद में तेजस्वी यादव ने कहा कि यूके के छात्र देश और बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए नालेज साझा करें एवं लगातार संवाद बनाए रखें। इससे दोनों देशों का संबंध मजबूत होगा। बिहार और देश की उन्‍नति भी होगी। बता दें कि ब्रिटिश पार्लियामेंट में संवाद के पहले नेता प्रतिपक्ष ने अपने लंदन प्रवास के दौरान विश्वप्रतिष्ठित कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (Cambridge University) और ब्रीज इंडिया (Bridge India) के अन्तरराष्ट्रीय मंच से विभिन्न विषयों पर बात रखी। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा नेता प्रतिपक्ष ने बिहार का सम्मान बढ़ाया है। इतनी कम उम्र में एक राजनेता के रूप में तेजस्वी यादव द्वारा अंतरराष्‍ट्रीय मंच को संबोधित करना बिहार के लिए हीं नहीं बल्कि देश के लिए गर्व की बात है। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार को एक नई पहचान मिली है।

भाजपा और आरएसएस पर साधा निशाना 

गौरतलब है कि तेजस्‍वी यादव ने लंदन में कई कार्यक्रमों में शिरकत की है। इस दौरान उन्‍होंने भारत में लोकतंत्र की चुनौतियों पर अपना संबोधन दिया। बिहार की उन्‍नति पर भी चर्चा की। उन्‍होंने राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ और भाजपा (RSS and BJP) पर निशाना साधा है। कहा कि इनके कारण देश में बेचैनी और नफरत का माहौल बन गया है। ऐसी विघटनकारी ताकतों से देश को बचाना है। इसके लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट होना पड़ेगा। इस कार्यक्रम में राजद के राज्‍यसभा सदस्‍य मनोज झा, वामपंथी नेता सीताराम येचुरी समेत कई अन्‍य राजनेता शा‍मिल हुए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.