पटना: नाश्ते के रुपयों के विवाद में छात्रों ने मचाया उत्पात; दुकानदारों को रॉड-हॉकी से पीटा, बम फोड़कर भागे
anil kumarPublish Date: Sat, 18 Mar 2023 02:07 AM (IST)Updated Date: Sat, 18 Mar 2023 02:07 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना सिटी। बिहार की राजधानी पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अशोक राजपथ स्थित महेंद्रू में शुक्रवार की देर शाम छात्रों ने दुकानों में घुसकर तोड़फोड़ की और दुकानदारों की लाठी व रॉड से पिटाई कर दी।
उपद्रवी छात्र बम पटक कर दहशत फैलाते हुए फरार हो गए। इससे मुख्य मार्ग पर दो घंटे तक अफरातफरी मची रही। आसपास के दुकानदार शटर गिराकर भागते दिखे।
इस दौरान आधा दर्जन लोग घायल हुए और राहगीरों को भी चोट आई। सुल्तानगंज थाना पुलिस बम पटकने की बात से इनकार करती रही।
दहशत के माहौल के बीच अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित करने में जुटी रही। सुल्तानगंज थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने बताया कि मामूली विवाद में झगड़ा हुआ था।
सीसीटीवी फुटेज से बवाल काटनेवालों की पहचान कर छापेमारी जा रही है। जानकारी के अनुसार,
गुरुवार की शाम चाय की दुकान पर कुछ छात्रों के साथ कहासुनी के बाद नाश्ते के रुपयों को लेकर विवाद हुआ था।
यह विवाद बढ़ने के बाद दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने छात्रों को खदेड़कर भगा दिया था। इसी के विरोध में शुक्रवार की देर शाम लगभग 30-40 विद्यार्थी हाथों में डंडा, हॉकी स्टिक, रॉड लेकर महेंद्रू की दुकानों में घुसकर तोड़फोड़ कर बवाल काटने लगे।
दुकानदारों को दुकान से खींचकर लाठी-डंडे-मुक्के से दौड़ाते हुए पीटने लगे। पिटाई के दौरान छुड़ाने पहुंचे लोगों को भी छात्रों ने पीटा।
इस दौरान आधा दर्जन से अधिक दुकानों को निशाना बनाया गया। दुकानदारों ने बताया कि कुछ छात्रों के हाथ में कट्टा व पिस्टल भी थी।
छात्रों की दहशतगर्दी देख दुकानदार दुकान का शटर गिराकर भागते दिखे। गुजरते वाहनों के चालक व उनके साथ बैठे लोगों को भी उपद्रव मचा रहे लोगों ने पीटा।
महेंद्रू के सुरेश साह की तीनों दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटनास्थल पर एक व्यवसायी जब पुलिस को फोन करने लगा तो छात्रों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
लोगों ने थाने पहुंचकर बवाल की सूचना दी। दुकानदारों के अनुसार तोड़फोड़ के बाद दहशतगर्दी कर रहे छात्र बम पटककर चलते बने।
मारपीट में दुकानदार सुरेश साव, उसका छोटे भाई गणेश एवं बहनोई रंजीत समेत आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।
Edited By: Yogesh Sahu