Move to Jagran APP

होली को लेकर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्‍ट

होली के अवसर पर उमडऩे वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन कराने की घोषणा की है। इन ट्रेनों में स्पेशल किराया लगेगा।

By Ravi RanjanEdited By: Published: Fri, 16 Feb 2018 02:28 PM (IST)Updated: Sat, 17 Feb 2018 10:59 PM (IST)
होली को लेकर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्‍ट
होली को लेकर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्‍ट

पटना [जेएनएन]। होली के अवसर पर उमडऩे वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन कराने की घोषणा की है। इन ट्रेनों में स्पेशल किराया लगेगा। गाड़ी संख्या 02365 पटना-आनंदबिहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में दो दिन)  चार मार्च से 29 मार्च तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को पटना से रात 8.25 बजे खुलेगी। अगले दिन दोपहर 2.20 बजे आनंदबिहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी 02366 आनंदविहार टर्मिनल-पटना सुपरफास्ट (सप्ताह में दो दिन) प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को आनंदबिहार टर्मिनल से शाम 6.45 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे पटना पहुंचेगी।

loksabha election banner

गाड़ी संख्या 05535 बरौनी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) तीन मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी से रात 10.00 बजे खुलेगी। यह ट्रेन 01.10 बजे हाजीपुर पहुंचेगी और रविवार  रात 9.45 बजे आनंदबिहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में 05536 आनंदबिहार-बरौनी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को आनंदविहार टर्मिनल से रात 11.45 बजे खुलेगी। गाड़ी संख्या 05539 बरौनी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन छह मार्च से 27 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से शाम 5.15 बजे खुलकर 7.55 बजे हाजीपुर पहुंचेगी। यह गुरुवार को सुबह 04.10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 2.20 बजे खुलकर अगले दिन बरौनी पहुंचेगी ।

गाड़ी संख्या 01347 पुणे-पटना स्पेशल ट्रेन 26 फरवरी से पांच मार्च तक सोमवार को पुणे से शाम 8.20 बजे खुलकर बुधवार को 08.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01348 पटना-पुणे स्पेशल ट्रेन बुधवार को पटना से शाम 5.45 बजे खुलकर 6.43 बजे आरा, 7.50 बजे बक्सर, रात 9.40 बजे मुगलसराय स्टेशनों पर रूकते हुए शुक्रवार की सुबह 4.05 बजे पुणे पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09011 बांद्रा-पटना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 27 फरवरी  (मंगलवार) को बांद्रा टर्मिनल से शाम 3.25 बजे खुलकर गुरुवार की सुबह 03.00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09012 पटना-बांद्रा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन तीन मार्च को शनिवार को पटना से रात 11.10 बजे खुलकर सोमवार को दोपहर 12.25 बजे बांद्रा पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09421 अहमदाबाद-पटना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 26 फरवरी (सोमवार) को अहमदाबाद से रात 11.25 बजे खुलकर बुधवार को 08.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09422 पटना-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 28 फरवरी को बुधवार को पटना से दिन के 11.35 बजे खुलकर गुरुवार को शाम 7.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.