Move to Jagran APP

बालिका पोशाक एवं साइकिल योजना के जल्‍द मिलेंगे पैसे, बिहार सरकार ने दिए 288 करोड़ 35 लाख

राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना (MukhyaMantri Kanya Poshak Yojana) और साइकिल योजना के तहत लाभार्थियों के लिए 288 करोड़ 35 लाख रुपये जारी किया है। इसी तरह मैट्रिक परीक्षा 2021 में प्रथम श्रेणी से पास छात्राओं के लिए 87 करोड़ 99 लाख 80 हजार दिए हैं।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Fri, 08 Oct 2021 04:21 PM (IST)Updated: Fri, 08 Oct 2021 04:21 PM (IST)
बालिका पोशाक एवं साइकिल योजना के जल्‍द मिलेंगे पैसे, बिहार सरकार ने दिए  288 करोड़ 35 लाख
छात्राओं के खाते में जल्‍द पहुंचेंगे पैसे। सांकेतिक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना (MukhyaMantri Kanya Poshak Yojana) और साइकिल योजना के तहत लाभार्थियों के लिए 288 करोड़ 35 लाख रुपये जारी किया है। इसी तरह सरकार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) से मैट्रिक परीक्षा 2021 में प्रथम श्रेणी से पास करने वाले सामान्य कोटि के 29,810 और पिछड़ा वर्ग के 58,188 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में 87 करोड़ 99 लाख 80 हजार रुपये जारी कर दिया है। यह राशि सभी 87,998 लाभार्थियों के बैंक खाते में दस हजार रुपये प्रति छात्रा की दर से सप्ताह पर डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध होगी।

loksabha election banner

नौवीं और दसवीं में पढ़ रहे छात्राओं को मिलेंगे पैसे 

बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत 9वीं और 10वीं कक्षा में अध्ययनरत 15 लाख 27 हजार 126 और 11वीं एवं 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही 2 लाख 11 हजार 196 छात्राओं को 1500 रुपये की दर से उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान करने का आदेश दिया गया है। पोशाक के लिए कुल 17 लाख 38 हजार 322 छात्राओं को 260 करोड़ 74 लाख 83 हजार रुपये सभी जिलों को जारी किया गया है। 

यह भी पढ़ें- इंटर पास अविवाहित लड़कियों के लिए खुशखबरी, खाते में जल्‍द इतने रुपये भेजेगी बिहार सरकार

किशोरी स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के लिए भी जारी की गई राशि

शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम में 95 करोड़ 55 लाख 96 हजार 300 रुपये जारी किया गया है। मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना के तहत 9वीं कक्षा में अध्ययनरत 6 लाख 42 हजार 635 लड़कियों के लिए 3000 रुपये प्रति छात्रा की दर से 192 करोड़ 79 लाख 5 हजार रुपये जारी किया गया है। 

  • पोशाक व साइकिल योजना में 288 करोड़ 35 लाख जारी
  • मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से पास करने वाले सामान्य कोटि के 29,810 और पिछड़ा वर्ग के 58,188 छात्राओं मिलेगी प्रोत्साहन राशि
  • राज्‍य सरकार के शिक्षा विभाग ने निर्गत किए 87 करोड़ 99 लाख 80 हजार रुपये 

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.