शराब धंधेबाजों पर नजर रखने के लिए डाटा बेस तैयार करेगी सिवान पुलिस, उत्पाद विभाग भी देगा साथ
उत्पाद विभाग और जिला पुलिस शराब के धंधेबाजों उनका डाटाबेस तैयार करेगी। इसके लिए निर्धारित बिंदुवार रोस्टर तैयार किया जा रहा है। धंधेबाजों का पूरा ब्योरा इकट्ठा किया जा रहा है। इसमें धंधेबाजों का फोटाग्राफ आधार कार्ड आदि भी शामिल होगा।