Move to Jagran APP

विभाजन व‍िभीषिका दिवस के आयोजन पर भड़के शिवानंद तिवारी, बोले, यह भाजपा का सांप्रदायिक एजेंडा

Bihar Politics राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि देश की विभाजन की विभीषिका का स्‍मरण कराना भाजपा का सांप्रदायिक एजेंडा है। पहली बार नरेंद्र मोदी सरकार इस तरह के कार्यक्रम कर रही है। ये लोग देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Mon, 15 Aug 2022 06:48 AM (IST)Updated: Mon, 15 Aug 2022 09:24 AM (IST)
विभाजन व‍िभीषिका दिवस के आयोजन पर भड़के शिवानंद तिवारी, बोले, यह भाजपा का सांप्रदायिक एजेंडा
राजद के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शिवानंद तिवारी। जागरण आर्काइव

पटना, राज्य ब्यूरो। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने कहा कि देश विभाजन की विभीषिका को स्मरण कराना भाजपा के सांप्रदायिक एजेंडा (Communal Agenda) का हिस्सा है। यह पहला अवसर है, जब मोदी सरकार (Narendra Modi Government) देश विभाजन को दिवस विशेष के रूप में याद करा रही है। हमारी परंपरा में कड़वी यादों का दिवस नहीं मनाया जाता। 30 जनवरी गांधी की हत्या का दिन है, लेकिन हम उसे गांधी हत्या दिवस के रूप में नहीं मनाते। शहीद दिवस के रूप में याद करते हैं। स्वतंत्रता संग्राम में जिन्होंने बलिदान दिया, उन्हें हम 30 जनवरी को एक साथ श्रद्धांजलि देते हैं।  

loksabha election banner

हिंदू महासभा और आरएसएस की भूमिका पर उठाए सवााल

शिवानंद ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में हिंदू महासभा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका इतिहास में दर्ज है। दोनों संगठनों का एक भी दस्तावेज नहीं है, जिससे पता चल सके कि ये महान संघर्ष में शामिल थे। उस वक्त भी ये कहते रहे कि जिनकी पुण्यभूमि इस देश में नहीं है, वे यहां दोयम दर्जे के नागरिक माने जाएंगे। इस प्रकार इन्होंने दो राष्ट्र के सिद्धांत का समर्थन कर देश विभाजन में सहयोग दिया। आज भी ये उसी तरह का माहौल बनाना चाहते हैं, जबकि देश के अंदर भाईचारे के माहौल को मजबूत बनाने की जरूरत है। 

माले विधायकों ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की, बधाई दी

भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम के नेतृत्व में विधायकों ने रविवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। माले विधायक दल के उपनेता सत्यदेव राम, रामबलि सिंह यादव, संदीप सौरभ, गोपाल रविदास, अजीत कुशवाहा आदि विधायकों ने भी बिहार का उपमुख्यमंत्री बनने पर तेजस्वी यादव को बधाई दी। महबूब आलम ने बताया कि सरकार में आने के बाद तेजस्वी यादव से हमारी यह पहली मुलाकात थी। हमारी उम्मीद है कि 2020 के चुनाव में महागठबंधन जिन एजेडों के सवाल पर चुनाव लड़ा था, उसे अब साकार करने का वक्त आ गया है। भजापा के खिलाफ नई सरकार को हमारा पुरजोर समर्थन रहेगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.