Move to Jagran APP

शबाना आजमी और प्रकाश राज करेंगे प्लैटिनम जुबली समारोह में शिरकत

27 अक्टूबर से भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा की ओर से होगा पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।

By JagranEdited By: Published: Mon, 22 Oct 2018 07:28 PM (IST)Updated: Mon, 22 Oct 2018 07:28 PM (IST)
शबाना आजमी और प्रकाश राज करेंगे प्लैटिनम जुबली समारोह में शिरकत
शबाना आजमी और प्रकाश राज करेंगे प्लैटिनम जुबली समारोह में शिरकत

27 अक्टूबर से भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा की ओर से होगा पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

loksabha election banner

- भारतीय नृत्य कला मंदिर, प्रेमचंद रंगशाला, भिखारी ठाकुर रंगभूमि आदि स्थानों पर संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

- अभिनेत्री संजना कपूर, सईद अख्तर मिर्जा, एमके रैना, शोभना नारायण आदि भी लेंगे भाग

--------------------------------------

भारतीय जन-नाट्य संघ इप्टा की ओर से 'इप्टा राष्ट्रीय प्लैटिनम जुबली' समारोह का आयोजन 27 अक्टूबर को होगा। इप्टा के 75वां वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पांच दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में शबाना आजमी, प्रकाश राज, संजना कपूर आदि बॉलीवुड के कलाकार शिरकत करेंगे। आयोजन के दौरान उत्कृष्ट नाटकों की प्रस्तुति के साथ, जन-जातीय नृत्य, चित्रों की प्रदर्शनी, पुस्तक विमोचन, जन एवं जन सांस्कृतिक समारोह, राष्ट्रीय संगोष्ठी आदि की प्रस्तुति शहर के विभिन्न स्थानों पर होगी।

इप्टा पटना के महासचिव तनवीर अख्तर ने कहा कि शुक्रवार 26 अक्टूबर को कालिदास रंगालय में कर्टन रेजर की प्रस्तुति, प्रेस-वार्ता एवं भीष्म साहनी लिखित एवं तनवीर अख्तर निर्देशित नाटक कबीरा खड़ा बाजार में का मंचन किया जाएगा। शनिवार 27 अक्टूबर को इप्टा के साथियों द्वारा महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, शहीद स्मारक आदि प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। दादीजी मंदिर बैंक रोड से भारतीय नृत्य मंदिर तक जन सांस्कृतिक मार्च का आयोजन होगा। इप्टा समारोह का उद्घाटन भारतीय नृत्य कला मंदिर के मुक्ताकाश मंच पर राष्ट्रीय गान से होगा।

नृत्य नाटिका से गुलजार होगा परिसर

कार्यक्रम का उद्घाटन फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी करेंगी। साथ ही उद्घाटन के बाद सईद अख्तर मिर्जा, अरुणा राय, कांचा इलैया, प्रकाश राज, एमके रैना, जिग्नेश मेवानी, कन्हैया आदि गणमान्य लोग अपने विचार रखेंगे। कार्यक्रम के दौरान फिल्म अभिनेत्री एवं वरिष्ठ रंगकर्मी संजना कपूर, मेघा पानसरे, राजेंद्र राजन, शमीक वंद्योपाध्याय, रूपरेखा वर्मा, मधु मंसूरी, मुकुंद नायक, सावि सावरकर, ज्यां द्रेंज, मधु मंसूरी, मुकुंद नायक, सवि सावरकर, नगीन तनवीर, परवेज अख्तर आदि मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का हिस्सा बनने के साथ अपने विचार व्यक्त करेंगे। वही झारखंड के कलाकारों द्वारा मुकुंद नायक के निर्देशन में जनजातीय नृत्य की प्रस्तुति होगी। भारतीय नृत्य कला मंदिर के बहुद्देशीय परिसर में कलाकारों द्वारा कलाकृतियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन सवि सावरकर द्वारा होगी।

शबाना आजमी करेंगी अपनी पुस्तक का विमोचन

इप्टा के प्लैटिनम जुबली समारोह के मौके पर राष्ट्रीय जन सांस्कृतिक समारोह का आयोजन भारतीय नृत्य कला मंदिर के बहुद्देशीय परिसर में होगा। कार्यक्रम के दौरान फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी द्वारा लिखित पुस्तक 'नमक' का विमोचन होगा। कार्यक्रम के दौरान पद्मश्री शोभना नारायण एवं उनकी टीम की ओर से नृत्य नाटिका 'मोहन व रंभा' की प्रस्तुति सभागार में होगी। इसके अलावा परिसर में संभाजी भगत एवं साथी की ओर से संस्कृत नृत्य नाटिका की प्रस्तुति होगी।

भारतीय नृत्य कला मंदिर व प्रेमचंद रंगशाला में कार्यक्रम का आयोजन -

इप्टा के प्लैटिनम जुबली समारोह के दौरान नृत्य कला मंदिर परिसर में 28 अक्टूबर दिन रविवार को राष्ट्रीय जन सांस्कृतिक फोरम कन्वेंशन कार्यक्रम में ¨हदी साहित्य के बड़ी हस्ती असगर वजाहत की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन होगा। गांधी मैदान में भिखारी ठाकुर रंगभूमि में चंद्रशेखर और सफदर हाशमी की स्मृति में नाटक मैं बिहार हूं, गढ्ढा, पोज खुला पोर-पोर की प्रस्तुति होगी। प्रेमचंद रंगशाला में जनगीत, असली शस्त्र, विस्फोट, टॉर्च बेचने वाला का नाट्य मंचन प्रेक्षागृह में होगा। रंगशाला के बाहरी परिसर में रंग चबूतरा कार्यक्रम के तहत मणिपुर, शाहजहांपुर आदि जगहों से आए कलाकारों द्वारा नाट्य प्रस्तुति होगी। समारोह का उद्घाटन अभिनेत्री संजना कपूर द्वारा किया जाएगा। पटना सिटी के पन्ना लाल मुक्ताकाश मंच पर जनगीत, जादू प्रदर्शन, नाटक, लोक नृत्य, लोक गीत, नृत्य नाटिका की प्रस्तुति होगी।

जनगीत, संगोष्ठी एवं नृत्य नाटिका की प्रस्तुति

सोमवार 29 अक्टूबर को भारतीय नृत्य कला मंदिर परिसर में भारत की संस्कृति और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद विषय पर परिचर्चा आयोजित होगी। परिचर्चा की अध्यक्षता एमएम सथ्यू, रणवीर सिंह द्वारा होगा। परिचर्चा में असगर वजाहत, राजेश जोशी, गौहर रजा, अली जावेद आदि अपने विचार रखेंगे। भिखारी ठाकुर रंगभूमि गांधी मैदान में भागलपुर इप्टा की ओर से सफदर के बोल, कर्नाटक इप्टा की ओर से जय श्री राम, तमिलनाडू इप्टा की ओर से पर्यावरण एवं बिहार छपरा इप्टा की ओर से कुंभकर्ण की प्रस्तुति होगी।

संगोष्ठी पर अतिथि रखेंगे अपने विचार

30 अक्टूबर दिन मंगलवार को भारतीय नृत्य कला मंदिर परिसर में जन सांस्कृतिक आंदोलन और महिलाएं विषय पर नादिर बब्बर, कामायनी, नूर जहीर एवं शीतल साठे विषय पर प्रकाश डालेंगे। इसके अलावा बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सभागार में जनगीत की प्रस्तुति होगी। वही भिखारी ठाकुर रंगभूमि गांधी मैदान में नाटकों की प्रस्तुति एवं जनगीत की प्रस्तुति होगी।

रंगमंच और सिनेमा विषय से होंगे रूबरू

इप्टा समारोह के समापन पर 31 अक्टूबर दिन बुधवार को भारतीय नृत्य कला मंदिर परिसर में रंगमंच सिनेमा और समाज विषय पर एमएम सथ्यू एवं अखिलेंद्र मिश्रा अपने विचार व्यक्त करेंगे। साथ ही परिसर में चित्रकला और रंगमंच विषय पर लोग अपने विचार व्यक्त करेंगे। साथ ही भिखारी ठाकुर रंगभूमि गांधी मैदान में इंदौर, भागलपुर से आए कलाकारों द्वारा नाटकों की प्रस्तुति होगी। समापन के दौरान नृत्य कला मंदिर के मुक्ताकाश मंच पर गोरख पांडेय की गीत, सहरसा इप्टा की ओर से शास्त्रीय नृत्य, केरल इप्टा की ओर से जनगीत, पंजाब इप्टा की ओर से लोक गीत, भागलपुर इप्टा की ओर से लोक नृत्य गोदना और डोमकच की प्रस्तुति होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.