Move to Jagran APP

एक से नियमित चलेंगी संपूर्ण क्रांति समेत कई ट्रेनें, होली के लिए कई स्पेशल गाड़ियां, देखें सूची

कोहरा छंटते ही पूर्व-मध्य रेल ने रद की गई दस जोड़ी ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल करने का निर्णय लिया है। साथ ही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस समेत 6 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन नियमित होगा।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Fri, 28 Feb 2020 10:46 AM (IST)Updated: Fri, 28 Feb 2020 10:46 AM (IST)
एक से नियमित चलेंगी संपूर्ण क्रांति समेत कई ट्रेनें, होली के लिए कई स्पेशल गाड़ियां, देखें सूची
एक से नियमित चलेंगी संपूर्ण क्रांति समेत कई ट्रेनें, होली के लिए कई स्पेशल गाड़ियां, देखें सूची

पटना, जेएनएन। रेलवे ने कोहरे को ध्यान में रखकर कई ट्रेनों के परिचालन को रद कर दिया था। कुछ ट्रेनों के परिचालन दिन में कटौती की गई थी। कोहरा छंटते ही पूर्व-मध्य रेल ने रद की गई दस जोड़ी ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल करने का निर्णय लिया है। साथ ही राजेंद्रनगर से नई दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस समेत 6 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन नियमित होगा। यह आदेश पहली मार्च से लागू होगा।

loksabha election banner

बहाल हुआ परिचालन

12873-74 हटिया-आनंदविहार स्वर्ण जयंती एक्स - 2 मार्च से, 22857-58 संतरागाछी आनंद विहार सुपरफास्ट - 2 मार्च से, 14524-23 अंबाला-बरौनी-अंबाला हरिहरनाथ एक्सप्रेस - 3 मार्च से, 14006-05 लिच्छवी एक्स.- 1 मार्च से, 14618-17 अमृतसर-बनमनखी- 1 मार्च से, 13119-20 सियालदह आनंद विहार सियालदह- 1 मार्च से, 13151-52 कोलकाता-जम्मूतवी एक्स. - 1 मार्च से, 12327-28 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस - 3 मार्च से, 13413-14 फरक्का एक्ससप्रेस - 1 मार्च से, 12988-87 सियालदह अजमेर 1 मार्च।

परिचालन नियमित होने वाली ट्रेनें

12394-93 संपूर्ण क्रांति- 1 मार्च से, 12561-62 जयनगर दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्स. - 1 मार्च से, 12557-58 मुजफ्फरपुर आनंदविहार सप्तक्रांति - 1 मार्च से, 15211-12 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्स. - 1 मार्च से, 13005-06 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल - 1 मार्च से, 12505-06 नॉर्थ ईस्ट एक्स.- 1 मार्च से।

होली स्पेशल से भीड़ कम करने की कोशिश

होली के दौरान दूसरे शहरों से बिहार आने वाली सारी ट्रेनें हाउसफुल हैं। ऐसे में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रबंधन कई होली स्पेशल टेनों का परिचालन कर रहा है, ताकि सफर पर संकट न हो।

गाड़ी संख्या 03253 पटना-पुणो स्पेशल टेन 5 एवं 12 मार्च (गुरुवार) को पटना से 10.00 बजे खुलकर शुक्रवार को बक्सर, आरा, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए 18.20 बजे पुणो पहुंचेगी। पुणो से गाड़ी संख्या 03254 छह एवं 13 मार्च (शुक्रवार) को 20.45 बजे खुलकर रविवार को 07.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी। गाड़ी सं. 04022 आनंद विहार-पटना एसी एक्सप्रेस आठ मार्च को आनंद विहार से 00.10 बजे खुलकर उसी दिन 17.45 बजे पटना जं. पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी सं. 04021 पटना-आनंद विहार आठ मार्च को पटना जं. से 19.35 बजे खुलकर अगले दिन 13.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। मुंबई और पटना के बीच गाड़ी सं. 02041 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पटना पांच एवं 12 मार्च को (गुरुवार) लोकमान्य तिलक टर्मिनल, मुंबई से 05.10 बजे खुलेगी। यह गाड़ी शुक्रवार को 11.20 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 01104 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनल होली स्पेशल छह एवं 13 मार्च को (शुक्रवार) पटना से 21.00 बजे खुलेगी। यह ट्रेन रविवार को 04.10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.