Move to Jagran APP

एसके पुरी थाने के सामने पिस्टल सटाकर लूट ली जदयू नेता की स्कॉर्पियो

बो¨रग रोड पर एसकेपुरी थाने के पास रोटी रेस्टोरेंट के सामने मंगलवार की रात अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया।

By Edited By: Published: Wed, 15 May 2019 01:48 AM (IST)Updated: Wed, 15 May 2019 08:52 AM (IST)
एसके पुरी थाने के सामने पिस्टल सटाकर लूट ली जदयू नेता की स्कॉर्पियो
एसके पुरी थाने के सामने पिस्टल सटाकर लूट ली जदयू नेता की स्कॉर्पियो
पटना, जेएनएन। बोरिंग रोड पर एसकेपुरी थाने के पास रोटी रेस्टोरेंट के सामने मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे नकाबपोश दो बदमाशों ने चालक की कनपटी पर पिस्टल सटाकर जदूय नेता की स्कॉर्पियो लूट ली। चालक के शोर मचाने पर बचाव में आए रेस्टोरेंट के स्टाफ को भी बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर भगा दिया। एक बदमाश स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया है दूसरा पैदल ही वहां से चला गया। सूचना पाकर मौके पर सचिवालय डीएसपी, एसकेपुरी और पाटलिपुत्र के थानेदार सहित कोतवाली के डीएसपी भी पहुंच गए। पुलिस देर रात तक सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही।

गाड़ी में बैठकर गाना सुन रहा था चालक
दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र निवासी मुजफ्फर इमाम तुफैल अपने चालक सुबोध कुमार यादव के साथ पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा से मिलने उनके घर आए थे। मुजफ्फर इमाम जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया हैं। वे रोटी रेस्टोरेंट के ऊपर स्थित ऋषि के घर गए थे। इसी बीच दरभंगा निवासी चालक सुबोध ने भी गाड़ी को रेस्टोरेंट के बाहर सड़क किनारे खड़ा कर दिया और वह पास के एक होटल में खाना खाने चला गया। 15 मिनट में वह वापस लौट आया और गाड़ी में बैठकर गाना सुन रहा था। दरवाजे का शीशा थोड़ा खुला हुआ था। उस समय रात के करीब साढ़े दस बज रहे थे।

इसी बीच उसके पास दो नकाबपोश बदमाश पहुंच गए। बदमाश ने चालक का कॉलर पकड़कर उसे बाहर निकालने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाश ने पिस्टल निकाली और उसकी कनपटी पर सटा दी। चालक ने बदमाश को धक्का देते हुए दरवाजा खोला और शोर मचाते हुए रेस्टोरेंट के अंदर घुसने लगा। शोर सुनकर रेस्टोरेंट का स्टाफ दीपक दौड़कर बाहर आया। तब बदमाश ने पिस्टल लहराते हुए उसे वापस रेस्टोरेंट में खदेड़ दिया। पिस्टल लिए बदमाश वापस स्कॉर्पियो के पास आया और उसे लेकर बो¨रग रोड की तरफ फरार हो गया। जबकि उसका एक अन्य साथी पास की गली से पैदल ही फरार हो गया।


पास में थाना, दस मिनट बाद पहुंची पुलिस
रेस्टोरेंट और बाहर अफरातफरी मच गई। मुजफ्फर इमाम और ऋषि भी बाहर आए। तब चालक और रेस्टोरेंट के कर्मियों ने बताया कि बदमाश स्कॉर्पियो लूट ले गए। वहां से किसी ने एसकेपुरी थाने में फोन किया। जबकि होटल से घटनास्थल की दूरी महज पचास मीटर है। सूचना मिलने के बाद भी पुलिस को वहां तक पहुंचने में दस मिनट लग गए। डीएसपी सचिवालय राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। इलाके की घेराबंदी कर सघन चेकिंग की जा रही है।

पिस्टल के बल पर लूटी जा चुकीं आधा दर्जन गाड़ियां

पांच दिन पहले भी देर रात हवाईअड्डा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने चालक को पिस्टल दिखाकर स्विफ्ट डिजायर लूट ली थी। इसके पूर्व 27 मार्च की रात पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के के पीएंडएम मॉल के सामने जदयू प्रवक्ता व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार के चालक से मारपीट और पिस्टल सटाकर उनकी बलेनो कार लूट ली गई थी। अगले दिन 28 मार्च को शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के केसरी नगर में सुबह छह बजे चालक को पिस्टल दिखाकर स्कॉर्पियो लूट ली गई थी। जबकि कंकड़बाग, रूपसपुर सहित दो अन्य थाना क्षेत्रों में भी बदमाशों ने तीन कारें लूट ली थीं। पुलिस अब तक न तो गिरोह की पहचान कर सकी है और न ही लूटी गई गाड़ियों को बरामद कर सकी है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.