Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna: 'टाटा बाय-बाय हम चलते हैं...' कहकर युवक ने गंगा नदी में लगा दी छलांग, शव का रेस्क्यू करने में जुटी SDRF

    By Naki Imam(Phulwari)Edited By: Mohit Tripathi
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 09:35 PM (IST)

    बिहार की राजधानी पटना में फुलवारी शरीफ ग्वाल टाेली के रहने वाले आकाश कुमार ने गंगा नदी में डूब कर जान दे दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह एक अंत ...और पढ़ें

    Hero Image
    शव का रेस्क्यू करने में जुटी SDRF की टीम।

    पटना, जागरण टीम: बिहार की राजधानी पटना में फुलवारी शरीफ ग्वाल टाेली के रहने वाले 28 साल के आकाश कुमार ने गंगा नदी में डूब कर जान दे दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह एक अंत्येष्टि में शामिल होने दीघा घाट गया था। वहां वह अचानक सबके बीच से उठा और टाटा बाय बाय हम चलते हैं... कहकर गंगा नदी में छलांग लगा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पूरा घटनाक्रम इतनी तेजी से घटा कि आसपास मौजूद लोग युवक को बचाने के लिए कुछ नहीं कर पाये। लोग देखते रह गये और नदी ने पूरी तरह से उसे अपने आगोश में ले लिया। परिजनों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने दीघा से गाय घाट तक शव निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन लगाई शव नहीं मिला।

    बुजुर्ग की अंत्येष्ठी में शामिल होने आया था युवक

    जानकारी के मुताबिक, आकाश गांव के ही बुजुर्ग रामभरोसा राय की मौत के बाद गांव वालों के साथ दीघा घाट पर दाह संस्कार में शामिल होने पहुंचा था। घाट पहुंचने के कुछ ही देर बाद राहुल ने दीघा घाट पर अचानक से टाटा बाय बाय कहते हुए गंगा नदी में छलांग लगा दी।

    बुधवार को दोबारा रेस्क्यू शुरू करेगी एसडीआरएफ 

    मृतक के परिवार वालों ने बताया कि दीघा घाट से खाजेकलां और गायघाट तक बुधवार को एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों की मदद से नाव के जरिए गंगा नदी में शव की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। अब बुधवार के दिन फिर शव की तलाश में गोताखोर और बिहार एसडीआरएफ की टीम गंगा में उतरेगी। वहीं युवक की इस हरकत से सभी लोग हैरत में हैं।