नलिनी रंजन, पटना : Sarkari Job News: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं परीक्षा में अब 168 सीटें बढ़ा दी हैं। इस बाबत आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है। अब गृह विभाग आरक्षी शाखा के तहत पुलिस उपाधीक्षक के 20 पद, सहकारिता विभाग के अंतर्गत सहायक निबंधक सहयोग समितियां एवं समकक्ष के नौ पद एवं पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अनुमंडल पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी के 139 पद जोड़ दिए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए छात्र bpsc.bih.nic.in पर जा सकते हैं या यहां क्लिक कर सकते हैं। बता दें कि इसके पहले विभाग ने आयोग ने प्रखंड अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण पदाधिकारी के 52 पद बढ़ाए थे।
पांच नवंबर तक कर सकते हैं आनलाइन आवेदन
67वीं बीपीएससी में अब सबसे अधिक बीसी एवं ईबीसी कल्याण विभाग के तहत अनुमंडल पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी के 139 पद, ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 133, नगर विकास सह आवास विभाग में नगर कार्यपालक पदाधिकारी के 110 पद, बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस) के 88 पद, ब्लॉक एससी-एसटी कल्याण पदाधिकारी 52, राजस्व अधिकारी के 36, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के 20 पद शामिल हैं। परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 67वीं के लिए आनलाइन आवेदन bpsc.bih.nic.in पर अभ्यर्थी पांच नवंबर तक कर सकते हैं।
पद का नाम रिक्तियां
बिहार प्रशासनिक सेवा के एसडीएम व एडीएम : 88
सहायक निबंधक सहयोग समितियां : 09
पुलिस उपाधीक्षक : 20
राज्य कर सहायक आयुक्त : 21
अनुमंडल बीसी-ईबीसी कल्याण अधिकारी : 139
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा : 12
अवर निर्वाचन पदाधिकारी 04
श्रम अधीक्षक : 02
बिहार शिक्षा सेवा, शिक्षा विभाग : 12
जिला अंकेक्षक पदाधिकारी : 05
सहायक निदेशक, योजना एवं विकास विभाग : 52
नियोजन पदाधिकारी सह जिला नियोजन पदाधिकारी : 02
नगर कार्यपालक पदाधिकारी : 110
प्रखंड अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति पदाधिकारी : 52
सहायक निदेशक बाल संरक्षण : 04
ग्रामीण विकास पदाधिकारी : 133
आपूर्ति निरीक्षक : 04
राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष : 36
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी : 18
a