Move to Jagran APP

आज सुबह छह बजे से बंद रहेंगे गांधी मैदान जानेवाले कई मार्ग

रविवार को गांधी मैदान में आयोजित एनडीए की संकल्प रैली में यातायात व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 02 Mar 2019 09:41 PM (IST)Updated: Sat, 02 Mar 2019 09:41 PM (IST)
आज सुबह छह बजे से बंद रहेंगे गांधी मैदान जानेवाले कई मार्ग
आज सुबह छह बजे से बंद रहेंगे गांधी मैदान जानेवाले कई मार्ग

पटना । रविवार को गांधी मैदान में आयोजित एनडीए की संकल्प रैली में यातायात व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं। सुबह छह बजे से रैली समाप्ति तक गांधी मैदान के चारों तरफ सामान्य वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। एंबुलेंस, आपातकालीन वाहन व पास धारकों को छोड़ किसी प्रकार के वाहनों को गांधी मैदान की तरफ नहीं आने दिया जाएगा।

loksabha election banner

भट्टाचार्या चौराहे से उत्तर गांधी मैदान, न्यू डाकबंगला से जेपी गोलंबर, अशोक राजपथ गोविंद मित्रा रोड से कारगिल चौक, कोतवाली टी से गांधी मैदान सहित अन्य प्रमुख मार्ग पर सामान्य वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है, जबकि डाकबंगला से जेपी गोलंबर और वहां से गांधी मैदान तक पास धारक वाहनों के लिए सुरक्षित किया गया है।

पीएम के आगमन-प्रस्थान के समय बंद रहेंगे मार्ग

पटना एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री सीधे गांधी मैदान रैली में शामिल होने जाएंगे। उनके एयरपोर्ट से निकलने के 25 मिनट पहले यानी सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर पटेल गोलंबर, ललित भवन, बेली रोड हड़ताली मोड़, इनकम टैक्स, डाकबंगला, जेपी गोलंबर से गांधी मैदान तक ट्रैफिक रोक दिया जाएगा। इसी तरह गांधी मैदान से एयरपोर्ट वापसी के क्रम में 25 मिनट पहले गांधी मैदान से डाकबंगला, इनकम टैक्स से बेली रोड, पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट तक मार्ग पर यातायात बंद रहेगा।

तीन सौ ट्रैफिक जवानों की हुई तैनाती

एयरपोर्ट से बेली रोड, इनकम टैक्स गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, गांधी मैदान, गांधी चौक, राजापुर पुल, हाईकोर्ट मोड़, कोतवाली टी, रेलवे स्टेशन, जेपी गोलंबर सहित अन्य प्रमुख मार्गो पर सुबह छह बजे से दो सौ ट्रैफिक जवानों की तैनाती की गई है। रैली समाप्त होने के एक घंटा पहले सौ अतिरिक्त ट्रैफिक जवानों को तैनात किया जाएगा।

: इन मार्गो पर नहीं चलेंगे वाहन :

-भट्टाचार्या चौराहे से उत्तर गांधी मैदान की ओर वाहन का परिचालन नहीं होगा।

-न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड में सामान्य वाहनों के परिचालन पर रोक।

-रामगुलाम चौक से जेपी गोलंबर की ओर सभी प्रकार के वाहनों की नो इंट्री।

-गोविन्द मित्रा रोड से कारगिल चौक तक वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध।

-ठाकुरबाड़ी मोड़ से पश्चिम गांधी मैदान की ओर वाहनों का परिचालन नहीं होगा।

-आइएमए हॉल गांधी मैदान की ओर किसी प्रकार के वाहनों का आवागमन नहीं होगा।

-डाकबंगला से जेपी गोलंबर, गांधी मैदान तक पास धारक वाहनों के लिए सुरक्षित। : पटना जंक्शन तक आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग :

-पटना सिटी से अशोक राजपथ होते हुए गांधी मैदान और पटना जंक्शन की ओर आने वाले वाहन गांधी चौक से भिखना पहाड़ी मोड़ होते हुए बारीपथ, मछुआटोली से दिनकर गोलंबर, नाला रोड, अप्सरा गोलंबर, सीडीए बिल्डिंग से पटना जंक्शन की ओर जाएगा।

- दानापुर से अशोक राजपथ होकर पटना जंक्शन की ओर जाने वाले वाहन राजापुर पुल से बोरिग रोड चौराहा, हड़ताली मोड़, दारोगा राय पथ, आर ब्लॉक होकर पटना जंक्शन की ओर जायेंगे।

- डाकबंगला चौराहा से वाहन दाहिने मुड़ जायेंगे। वहां से न्यू डाकबंगला रोड, भट्टाचार्य चौराहा होते हुए भट्टाचार्य मोड़ से सीडीए बिल्डिंग से गोरिया टोली होते हुए स्टेशन तक जायेंगे।

- दानापुर से गांधी मैदान की ओर आने वाले सामान्य वाहन राजापुर पुल तक आएंगे एवं वहां से दाहिने बोरिग कैनाल रोड होते हुए गंतव्य स्थान की ओर जाएंगे। : तीनों सेतु पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था : गांधी सेतु: शनिवार की रात नौ बजे से रविवार को दिन के दो बजे तक गांधी सेतु पर केवल हाजीपुर से पटना की ओर वाहन चलेंगे। रविवार को इस पुल पर दिन के दो बजे से रात के 12 बजे तक पटना से हाजीपुर तक वाहनों का परिचालन होगा।

कोइलवर पुल: शनिवार की रात नौ बजे से रविवार को दिन के दो बजे तक कोइलवर पुल पर आरा से पटना की ओर वाहन चलेंगे। रविवार को इस पुल पर दिन के दो बजे से रात के 12 बजे तक पटना से आरा तक वाहनों का परिचालन होगा।

राजेन्द्र पुल : शनिवार की रात नौ बजे से रविवार को दिन के दो बजे तक राजेंद्र सेतु पर बेगूसराय से पटना की ओर वाहन चलेंगे। रविवार को इस पुल पर दिन के दो बजे से रात के 12 बजे तक पटना से बेगूसराय तक वाहनों का परिचालन होगा।

-----------

: पार्किंग के लिए तय हुआ स्थल :

बड़ी और छोटी गाड़ियों के लिए 31 जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वेटनरी कॉलेज परिसर, गर्दनीबाग रोड नंबर 11 के फ्लैंक में, जीरोमाइल से मीठापुर तक सड़क किनारे के दोनों फ्लैंक में एक लाइन में, ट्रांसपोर्टनगर के अंदर, हार्डिग रोड में दोनों फ्लैंकों में फुटपाथ से सटाकर, पाटलिपुत्र स्टेडियम कंकड़बाग, 93 गेट के अंदर दीघा, कुर्जी मोड़ घाट के अंदर, एलसीटी घाट, बांसघाट, पटना साइंस कॉलेज परिसर, पटना कॉलेज परिसर, महेन्दू्र घाट, मोइनुल हक स्टेडियम, कंकड़बाग रोड नंबर दो, मीठापुर बस स्टैंड, डीएवी हाईस्कूल का मैदान सहित अन्य स्थानों पर पार्किंग तय किया गया है। इन जगहों पर 10 हजार 500 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। : ऐसे जाएं पश्चिम की ओर से पीएमसीएच :

एंबुलेंस को छोड़ निजी वाहन से पश्चिम की तरफ से लोग पुलिस लाइन तिराहा से मुड़कर बुद्ध मार्ग होते हुए पटना जंक्शन से राजेंद्र पथ, नाला रोड, दिनकर गोलंबर से मछुआ टोली, गोविंद मित्रा रोड होकर पीएमसीएच जा सकते हैं।

आइजीआइएमएस जाने के लिए पूरब की ओर से खजांची रोड से नाला रोड होते हुए मीठापुर फ्लाइओवर पार करते हुए ऑर ब्लॉक के रास्ते दारोगा राय पथ होकर बेली रोड से गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

: हवाई अड्डा और एम्स के लिए वैकल्पिक मार्ग :

पूरब की तरफ से आने वाले निजी वाहन राजेंद्र नगर ओवरब्रिज पार करते हुए नब्बे फीट रोड से न्यू बाइपास रोड, अनीसाबाद गोलंबर, फुलवारी-जगदेव पथ के रास्ते फुलवारी जेल, बीएमपी होते हुए एयरपोर्ट तक जा सकते हैं। अनीसाबाद गोलंबर से फुलवारीशरीफ होते हुए सीधे एम्स जा सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.