Move to Jagran APP

राजद ने महाराष्‍ट्र के डिप्‍टी सीएम को बताया देश का पहला अग्निवीर, अ‍ख्‍तरुल ईमान पर भी लगाया आरोप

बिहार में अग्निपथ योजना का जोरदार विरोध कर रहे राष्‍ट्रीय जनता दल ने महाराष्‍ट्र के डिप्‍टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को देश का पहला अग्निवीर बताते हुए तंज कसा है। साथ ही एआइएमआइएम के प्रदेश अध्‍यक्ष पर भी दगा देने का आरोप लगाया है।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Fri, 01 Jul 2022 10:44 AM (IST)Updated: Fri, 01 Jul 2022 10:44 AM (IST)
राजद ने महाराष्‍ट्र के डिप्‍टी सीएम को बताया देश का पहला अग्निवीर, अ‍ख्‍तरुल ईमान पर भी लगाया आरोप
तेजस्‍वी यादव, देवेंद्र फडणवीस एवं अख्‍तरुल ईमान। जागरण

पटना, आनलाइन डेस्‍क। महाराष्‍ट्र में सियासी उथल-पुथल का एक तरह से पटाक्षेप हो गया है। लेकिन जिस तरह से राजनीतिक स्थितियां वहां बनी, उसकी किसी को उम्‍मीद नहीं थी। बहरहाल वहां एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सीएम और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) डिप्‍टी सीएम बन चुके हैं। अब इस पर अलग-अलग दलों-नेताओं की बयानबाजी भी हो रही है। इस नई सरकार को राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) ने भी बधाई दी है। लेकिन वह कटाक्ष के रूप में है। राजद ने ट्व‍िटर हैंडल पर लिखा है देवेंद्र फडणवीस को देश का पहला अग्निवीर (Agniveer) बनने पर बधाई। 

loksabha election banner

अग्निपथ योजना के मुद्दे पर बाधित रखा मानसून सत्र

बता दें कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का बिहार में राजद समेत अन्‍य दल कड़ा विरोध कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर विधानमंडल का मानसून सत्र ठीक से नहीं चल सका। सदन के बाहर और भीतर राजद के विधायकों-विधान पार्षदों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए इस योजना को वापस लेने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव का कहना है कि यह योजना किसी हाल में स्‍वीकार्य नहीं है। सरकार को इसे वापस लेना ही होगा। हालांकि, इसी सत्र के दौरान विरोध-प्रदर्शनों के बीच राजद ने बड़ा खेल कर दिया। असदुद्दीन ओवैसी के चार विधायकों को राजद में शामिल करा बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन गई। 

अख्‍तरुल ईमान पर भी राजद ने कसा तंज 

एआइएमआइएम के चार विधायकों को राजद में शामिल कराने पर प्रदेश अध्‍यक्ष सह विधायक अख्‍तरुल ईमान ने जमकर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा है कि राजद को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसपर राजद ने जवाब दिया है। ट्वीट कर लिखा है कि अख्‍तरुल जी ने राजद का एमएलए रहते हुए जदयू ज्‍वाइन किया। जदयू का लोकसभा प्रत्‍याशी रहते केरल के बै‍रिस्‍टर के कहने पर उम्‍मीदवारी वापस ली, ता‍कि उत्‍तर भारत में हिंदू-मुस्‍ल‍िम ध्रुवीकरण हो और उसका फायदा भाजपा को मिले। वहीं से इस पार्टी में आए। जो खुद दूसरे को दगा दे वो क्‍या बोलेगा।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.