Move to Jagran APP

तेज प्रताप के इस कदम का राजद सुप्रीमो व राबड़ी भी देंगे साथ, कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी पर नया रूप धरेंगे लालू के लाल

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव अक्‍सर सुर्खियों में रहते हैं। कभी कृष्‍ण का वेश तो कभी शिव का वेश धारण कर वे चर्चा में आ जाते हैं। इस बार कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी पर वे कुछ अलग करने वाले हैं।

By Vyas ChandraEdited By: Published: Fri, 24 Jun 2022 10:34 AM (IST)Updated: Fri, 24 Jun 2022 11:48 AM (IST)
तेज प्रताप के इस कदम का राजद सुप्रीमो व राबड़ी भी देंगे साथ, कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी पर नया रूप धरेंगे लालू के लाल
श्रीमद्भागवत कथा के आयेाजन का आमंत्रण कार्ड। साभार-तेज प्रताप का ट्व‍िटर

पटना, आनलाइन डेस्‍क। कभी कृष्‍ण तो कभी शिव का वेश धारण कर सुर्खियों में रहने वाले राजद सुप्रीमो के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अब परीक्ष‍ित के रूप में नजर आएंगे। चौंकना लाजिमी है लेकिन यह सच है। तेज प्रताप ने स्‍वयं इसकी जानकारी दी है। वे कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी (Shri Krishna Janmashtmi) के अवसर पर श्रीमद्भागवत (Shrimad Bhagwat) कथा का आयोजन कराने वाले हैं। इसका श्रवण वे परीक्ष‍ित बनकर करेंगे। जिस तरह राजा परीक्षित ने यह कथा सुनी थी उसी तरह से तेज प्रताप भी इसमें सहभागिता करेंगे। इस आयोजन के मुख्‍य अतिथि राजद उनके माता-पिता लालू प्रसाद एवं राबड़ी देवी (Lalu Prasad and Rabri Devi) रहेंगे।  

loksabha election banner

19 से 25 अगस्‍त तक भागवत कथा का आयोजन 

तेज प्रताप ने अपने ट्व‍िटर हैंडल पर आयोजन के लिए बना आमंत्रण पत्र शेयर किया है। इस कार्ड पर लिखा है श्री कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी महोत्‍सव पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 19 से 25 अगस्‍त तक शाम छह बजे से रात नौ बजे तक किया जाएगा। इसके मुख्‍य अतिथि लालू प्रसाद यादव एवं राबड़ी देवी रहेंगे। भागवत मर्मज्ञ आचार्य मुकेश भारद्वाज कथा सुनाएंगे। वहीं तेज प्रताप की तस्‍वीर के नीचे लिखा है परीक्षि‍त तेज प्रताप यादव, ग्राम पोस्‍ट-फुलवरिया, जिला गोपालगंज, बिहार। 

कथा कल्‍पवृक्ष के समान 

कार्ड के ऊपर में तेज प्रताप ने लिखा है कि कलियुग में श्रीमद्भागवत कथा सुनने मात्र से व्‍यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। सोया हुआ ज्ञान वैराग्‍य कथा श्रवण से जागृत हो जाता है। कथा कल्‍पवृक्ष के समान है जिससे सभी इच्‍छाओं की पूर्ति की जा सकती है। कथा को फेसबुक पर लाइव किया जाएगा। बता दें कि तेज प्रताप यादव अक्‍सर भक्तिमार्ग पर चलते दिखाई देते हैं। वृंदावन की गलियों में भ्रमण करती उनकी तस्‍वीरें सामने आती हैं। कभी गाय के पास बांसुरी बजाते नजर आते हैं। वहीं कभी श्रीकृष्‍ण तो कभी महादेव के वेश में दिखते हैं। वे खुद को श्रीकृष्‍ण और छोटे भाई नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव को अर्जुन बताते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.