पटना, राज्य ब्यूरो। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी को यह कैसे पता कि सीबीआइ आगे क्या करने जा रही? वह उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से किस हैसियत से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं? राजद के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सुशील मोदी के बयान से गंभीर सवाल पैदा हो गए हैं। जिस केस की वह चर्चा कर रहे उसमें तेजस्वी यादव का नाम तो प्राथमिकी में नहीं है।

राजद उनसे यह सवाल कर रहा कि जब सुशील मोदी केस में सूचक या वादी नहीं है तो फिर किस बुनियाद पर वह आरोप लगा रहे हैं और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि वह खुद को न्यायालय मान बैठे हैं और फैसला सुना रहे हैं।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि सुशील मोदी जो अभी कह रहे हैं वही बात 2017 में भी उन्होंने कही थी। उन्हें यह बताना चाहिए कि सारे आरोप फर्जी साबित हुए। तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांगने से पहले उन्हें केंद्र सरकार के उन 24 मंत्रियों से इस्तीफा मांगना चाहिए जो गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपित हैं।

इससे पहले पार्टी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, चितरंजन गगन और एजाज अहमद ने शुक्रवार को यहां कहा कि राजनीतिक लड़ाई में सीबीआइ, ईडी और आइटी का दुरुपयोग गलत है। प्रवक्ताओं ने कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिता बनने वाले हैं। पत्नी से मिलने दिल्ली गए तो वहां भी सीबीआइ पहुंच गई।

वहीं राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने रविवार को कहा कि तमिलनाडु का सच सामने आ गया है। इसलिए विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा इस मसले पर माफी मांगें। जिस तरह से इस प्रसंग में उन्होंने विधानसभा मे माहौल बनाकर विधानसभा में बातें की थी, उसकी पोल खुल गई है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि जब सच सामने आ गया है, तो बौखलाहट में नेता प्रतिपक्ष गलतबयानी कर रहे हैं। इस साजिश में जिनकी भी भूमिका है, वह जांच में स्पष्ट रूप से सामने आ जाएगा।

Edited By: Narender Sanwariya