राज्य ब्यूरो, पटना। राजद के वरिष्ठ नेता व विधानसभा की प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष भाई वीरेंद्र ने शुक्रवार को कहा कि जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जदयू को खुद छोड़कर निकलने की तैयारी में हैं। उनकी गृह मंत्री अमित शाह के साथ डील हुई है। यही वजह है कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलफ बयानबाजी कर रहे हैं।

भाई वीरेंद्र ने कहा कि जो व्यक्ति महागठबंधन में रहकर महागठबंधन के नेता के खिलाफ अनाप-शनाप बोले और हिस्सेदारी की बात करे तो यह समझ में आने की बात है कि वह विरोधी दल भाजपा के संपर्क में हैं। अगर उन्हें जदयू में नहीं रहना है तो छोड़ क्यों नहीं देते? दरअसल, वह अपनी विधान परिषद की सदस्यता को भी बचाए रखना चाहते हैं और दल के नेता के खिलाफ बोल रहे हैं।

मालूम हो कि गुरुवार को जदयू के दो सांसद और कई अन्य नेताओं ने जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में खुलकर उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ बयानबाजी की थी। उनसे सतर्क रहने के लिए कहा था। इसके अगले ही दिन महागठबंधन के सबसे बड़े दल राजद ने उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ प्रतिक्रिया दी है।

Edited By: Yogesh Sahu