Move to Jagran APP

सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी

बिहार बोर्ड ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय में छठी, सातवीं और नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए हुई मुख्य प्रवेश का रिजल्‍ट बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर जारी कर दिया गया है।

By Ravi RanjanEdited By: Published: Wed, 04 Oct 2017 08:22 PM (IST)Updated: Wed, 04 Oct 2017 08:44 PM (IST)
सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी
सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी

पटना [जेएनएन]। सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई की मुख्य प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी कर दिया है। छठवीं, सातवीं तथा नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए प्रत्येक कक्षा में 60 छात्र तथा 60 छात्राएं शामिल हैं। मेधा सूची में शामिल सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन विद्यालय स्तर पर मेडिकल के बाद सुनिश्चित है।

prime article banner

रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट (www.bsebonline.net) तथा (www.biharboard.ac.in) पर अपलोड कर दिया गया है। पीएच कोटि में प्रत्येक कक्षा में एक-एक छात्र-छात्रा का चयन किया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि छठी कक्षा के लिए छात्र कैटेगरी का कटऑफ तथा अधिकतम अंक क्रमश: सामान्य श्रेणी में 281 तथा 286, एससी का 264 तथा 277, एसटी का 265 (एक का ही चयन), ईबीसी का 275 तथा 279 और बीसी का 278 तथा 280 है।

छात्रा कैटेगरी में सामान्य श्रेणी में 268 तथा 283, एससी का 245 तथा 266, एसटी का 233 (एक का ही चयन), ईबीसी का 258 तथा 268 और बीसी का 265 तथा 268 है।

सातवीं में छात्र कैटेगरी का कटऑफ और अधिकतम अंक क्रमश

सामान्य श्रेणी में 268 तथा 282, एससी का 254 तथा 266, एसटी का 246 (एक का ही चयन), ईबीसी का 261 तथा 267 और बीसी का 266 तथा 268 है। छात्रा कैटेगरी में सामान्य श्रेणी में 255 तथा 273, एससी का 220 तथा 249, एसटी का 210 (एक का ही चयन), ईबीसी का 232 तथा 255 और बीसी का 252 तथा 255 है।

नौवीं में छात्र कैटेगरी का कटऑफ और अधिकतम अंक क्रमश

सामान्य श्रेणी में 262 तथा 240, एससी का 205 तथा 226, एसटी का 197 (एक का ही चयन), ईबीसी का 227 तथा 239 और बीसी का 237 तथा 239 है। छात्रा कैटेगरी में सामान्य श्रेणी में 211 तथा 260, एससी का 174 तथा 204, एसटी का 195 (एक का ही चयन), ईबीसी का 188 तथा 207 और बीसी का 203 तथा 211 है।

छठी कक्षा में नामांकन के लिए 1,144 परीक्षार्थी (567 छात्र तथा 577 छात्राएं), सातवीं में 1,120 (565 छात्र तथा 555 छात्राएं) तथा नौवीं में 1,157 (584 छात्र तथा 573 छात्राएं) विद्यार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे। तीन कक्षाओं के लिए कुल 300 अंकों की परीक्षा हुई थी। मुख्य परीक्षा 23 जुलाई को राजधानी के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

पहली पाली में पेपर वन में गणित में 100 अंकों की सब्जेक्टिब तथा 50 अंकों की बौद्धिक क्षमता के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे। दूसरी पाली में हिंदी, अंग्रेजी तथा विज्ञान में 40-40 अंक और सामाजिक विज्ञान में 30 प्रश्न एक-एक अंक के पूछे गए थे। प्रारंभिक परीक्षा नौ अप्रैल को सूबे के 37 जिलों में बने 43 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें छठी कक्षा के लिए 11,950, सातवीं के लिए 4,171 तथा नौवीं के लिए 3,356 विद्यार्थी शामिल हुए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.